PM Yashasvi Scholarship Yojana: छात्रों की बल्ले-बल्ले! 9वीं व 12वीं में पढ़ने वालों को सरकार दे रही ₹1.25 लाख छात्रवृत्ति, यहां से जल्दी करें आवेदन

PM Yashasvi Scholarship Yojana: देश का छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके, आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा में रूकावट पैदा ना हो, इसके लिये केन्द्र की मोदी सरकार छात्रों के लिये आगे की शिक्षा जारी रखने के लिये बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना चला रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना (PM YASASVI Scholarship 2025) है।

इस योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। योजना से छात्रों को फायदा यह मिलता है कि इसके तहत छात्रों को 75,000 रूपये से लेकर 1,25,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति के इस पैसे से छात्र अपनी आगे की शिक्षा पूरी कर सकता है। आइए इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि इस योजना के लिए कैसे आवेदन करें और क्या पात्रता रखी गई हैं।

PM Yashasvi Scholarship Yojana: पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उददेश्य

सरकार छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुये जो पीएम यशस्वी योजना संचालित कर रही है उसका मुख्य उददेश्य यही है कि छात्र अपनी आगे की शिक्षा बिना पैसे की रूकावट से आसानी से पूरी कर सकते हैं और उनका उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सपना भी पूरा हो सकेगा। अक्सर देखा जाता है कि जिन छात्रों के अभिभावकों के पास पैैसा नहीं रहता है लेकिन उनको पढ़ने की ललक रहती है, परन्तु पैसे की तंगी होने के कारण वह आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं, इसीलिए सरकार ने ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुये यह कल्याणकारी योजना चलाई है।

योजना के तहत सरकार छात्रों को दे रही इतनी छात्रवृत्ति धनराशि

केन्द्र सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं में एक पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना चला रही है, जिससे छात्रों का भविष्य सुधारने के साथ-साथ उनका उच्च शिक्षा का सपना भी साकार हो रहा है। सरकार इस योजना के तहत कक्षा 9वीं और 10वीं में अध्यन करने वाले छात्रों को 75,000 रूपये प्रति वर्ष और 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को 1,25,000 रूपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करती है। सरकार यह राशि छात्रों के खातों में सीधे (DBT) के जरिए भेजती है।

आवेदन के साथ यह दस्तावेज हैं आवश्यक

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्कूल आईडी कार्ड
  • पिछली कक्षा की अंकसूची
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र के नाम बैंक खाता
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

यह रखी गई पात्रता मानदण्ड

सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये छात्र किसी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय से कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्यनरत हो। पिछली कक्षा में छात्र के अंक अच्छे हो, क्योंकि मेरिट लिस्ट के आधार पर ही इसमें चयन किया जाता है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जून 2025 से शुरू हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आधिकारिक National Scholarship Portal (NSP) पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद https://scholarships.gov.in जाएं।
  • फिर New Registration” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरते समय सभी शैक्षणिक जानकारी अच्छी तरह से भरें।
  • सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन को अच्छी तरह से जांचकर फाइनल सबमिट करें और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime