पोषण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

मिशन शक्ति निर्भया एक पहल फेज-3 कार्यक्रम के तहत किया गया जागरूक

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में प्राचार्य डा.ओमप्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में मिशन शक्ति निर्भया एक पहल फेज-3 कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक चिकित्सा पर व्याख्यान एवं छात्राओं के लिए महिलाओं का स्वास्थ्य वर्धन एवं पोषण विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवांगी पांडे एम.ए. गृह विज्ञान प्रथम, आरती कुशवाहा बीएससी फाइनल द्वितीय निकिता बी.ए. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डा. ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत उन्हें सबल बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरूक कर स्वालम्बी बनाना है। उनके प्रति हिंसा करने वाले पहचान उजागर उन्हें सजा दिलाना है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. ओ.पी.चौधरी ने कहा कि महिलायें किसी भी रूप में कमजोर नहीं है। उत्तर प्रदेश का सरकार का प्रयास है कि महिलायें आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें और अपना कोई उद्यम प्रारम्भ कर अपने आप को मजबूती प्रदान कर सकें। जिससे उनके जीवन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। अक्सर देखा जाता है कि महिलायें अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचान नहीं पाती हैं। उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की आश्यकता होती है। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ललितपुर के समन्वयक अरविन्द सोनी मौजूद रहे। कार्यक्रगम अधिकारी डा. बलराम द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं के साथ प्रायः समानता का व्यवहार नहीं किया जाता है, जिससे वे मानसिक रूप से पीडित रहती हैं। मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाया जाये। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डा. रिचाराज सक्सेना ने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्हें आत्म रक्षा की तकनीक एवं महिला हिंसा से जुड़े हुए कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। मिशन शक्ति की सहायक नोडल अधिकारी डा. वर्षा साहू ने कहा कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090, 112, उद्यम सखी हेल्पलाइन 18002126844 जारी की है। छात्रायें एवं महिलायें इसका लाभ उठा सकती है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक प्रमुख शिवांक पाराशर, प्रशिक्षक रामगोपाल, शिवांग गोस्वामी, नोडल अधिकारी डा.रिचा राज सक्सेना, उप नोडल अधिकारी डा. वर्षा साहू, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. ओपी चौधरी, डा. बलराम द्विवेदी, डा. राजेश तिवारी, कविता पैजवार, डा.अभिलाषा साहू, डा. ऊषा तिवारी, निधि खरे, श्वेता, फहीम बख्श, विवेक पाराशर, कमलेश, भगवती प्रसाद, भरत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime