Pragati Blood Donation Service Committee: (ललितपुर)। आज 26 जुलाई को जनपद ललितपुर के जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में एक ऐसा युवक ब्लड डोनेट करने के लिए आया जिसके साहस और बातों को सुनकर डाक्टर भी प्रसन्नति होकर प्रेरणा ली। बता दें कि हीमोग्लोबिन ऑफ प्लेटलेट कम होने के कारण भर्ती रेशो पाटकर जिनकों डॉक्टरों ने ओ पॉजिटिव रक्त की कमी हुई इसको लेकर डाक्टरों ने परिवार वालों से जल्द से जल्द व्यवस्था करने के लिए कहा था, लेकिन परिवार में किसी का भी ब्लड ग्रुप मैच ना होने के कारण परिवार वाले काफी चिंतित थे।
जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों द्वारा प्रगति रक्तदान सेवा समिति के सदस्य हृदेश यादव को हुई उन्होंने अमर राठौर से संपर्क कर जरूरतमंद की मदद करने को कहा। जिसके पश्चात अमन राठौर ने अमित शर्मा से संपर्क किया और देर रात करीब 9ः30 बजे ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद परिवार के लिए रक्तदान किया। परिवार वालों ने प्रगति रक्तदान सेवा समिति और संस्था से जुड़े सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Pragati Blood Donation Service Committee: समिति के यह रहे पदाधिकारी उपस्थिति
प्रगति रक्तदान सेवा समिति के संरक्षक मुखिया हृदेश यादव, अध्यक्ष प्रिंस राठौर, उपाध्यक्ष अमन राठौर, महिला प्रमुख सोनम झा, ममता राजपूत, मीडिया प्रभारी नरेंद्र चंदेल, मनोज खटीक आदि सभी सदस्यों ने रक्तदान महादान करने वाले अमित शर्मा का आभार व्यक्त किया।
दूसरों का जीवन बचाने में सुख मिलता है-रक्तदाता अमन राठौर
वहीं अमन राठौर ने कहा कि रक्तदान का महत्व हमें उस वक्त समझ आता है, जब हमारा कोई अपना प्रियजन अस्पताल में रक्त के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। हम परेशान होते हैं कि काश कोई व्यक्ति हमारे अपने की जिंदगी के लिए रक्त दे दे और उसे बचा ले।
Pragati Blood Donation Service Committee: यह बोले प्रगति समिति के महादानी
- ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि आज हम सभी अपने लिए जीवन जी रहे हैं। जीवन जीने का महत्व तो तब है, जब हम दूसरों के लिए कुछ करें। इसका सीधा व सरल माध्यम रक्तदान है। उससे हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान ही है महादान, दूसरों का जीवन बचाने में सुख मिलता है।
- वहीं संरक्षक हृदेश यादव ने कहा कि जब रक्तदान का इतना अधिक महत्व है और हमें इसका कोई नुकसान भी नहीं होता तो क्यों न हम भी नियमित रूप से रक्तदान करें। इस अवसर पर क्यों न प्रण लें कि अब हम भी रक्तदान करेंगे।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Child Care: अपने बच्चों को अकेला छोड़ने से पहले बरते यह सतर्कता, जानें यह जरूरी टिप्स
- Lalitpur ki Robbery Bride: दुल्हन ने मंदिर में सात फेरे लेकर की शादी, दूसरे दिन जेवर लेकर हुई फुर्र
- Solar Generator: आ गया छोटू सोलर पावर जेनरेटर, इसका बैटरी पावर इतनी की टीवी लैपटॉप चलाएं घंटों तक, मोबाइल करें 8 बार चार्ज
- LED Flacsh Torch Light: जीवनभर बिना बैटरी के चलने वाली मात्र 291 रूपए की टॉर्च, रोशनी ऐसी की बल्व को भी फेल कर देगी, जानें कहां से प्राप्त करें यह टॉर्च
- Nokia C2 2nd Edition: नोकिया के 7000 रूपए कीमत वाले धांसू फोन की एन्ट्री, देखें फीचर्स