शहजाद नदी व ब्याना नाला के क्रमिक धरना मंत्री उ.प्र. शासन व सदर विधायक के आश्वासन के बाद स्थगित किया
ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना के क्रमिक धरना प्रदर्शन के नौंवे दिन बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में सांकेतिक जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे उ.प्र. शासन के राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने आश्वासन दिया कि शहजाद नदी और ब्याना नाला के पुल का काम शीघ्र अतिशीघ्र शुरू किया जायेगा। बु.वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि बुन्देलखण्ड विकास सेना के क्रमिक धरने के दबाब में जिला प्रशासन ने शहजाद नदी के पुल के चौड़ीकरण और उच्चीकरण के लिए 9 करोड़ 4 लाख का प्रस्ताव मंजूर होने लिए शासन को भेजा है। जिस पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने दूरभाष पर आश्वस्त किया कि तीन दिन में ब्याना नाला का भूमिपूजन तथा एक माह के अंदर शहजाद नदी के पुल का काम शुरु हो जायेगा। मंत्री उ.प्र. शासन मन्नू कोरी और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के आश्वासन के बाद बु.वि. सेना ने अपना क्रमिक धरना स्थगित कर दिया। आज 06 दिसम्बर 2021 धरने के नौंवे दिन इंटेक चेप्टर के संयोजक संतोष शर्मा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र अग्निहोत्री, राजमल बरया, जिला कमांडेण्ट सुधेश नायक, मुहम्मद फहीम, मुन्ना महाराज त्यागी, परमानंद विश्वकर्मा, मथुरा प्रसाद मिश्रा, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खान, अमरसिंह बुन्देला, भगवत दयाल वर्मा, अफजल पहलवान, प्रमोद त्रिपाठी, मनोज कामरेड, कन्हैयालाल नामदेव, रज्जन यादव, प्रेमशंकर त्यागी, ओंकार राजा, खेमचंद कुशवाहा, अभि जैन, ब्रजेन्द्र महाराज, सिद्धार्थ जैन, सुनील अग्रवाल, नंदराम यादव, निसार अहमद, आजम शहंशाह, गौरव विश्वकर्मा, रामेश्वर कुशवाहा, अमित जैन, पुष्पेन्द्र शर्मा, भैय्यन कुशवाहा, गफूर खां, रामकिशोर दुबे, सोनू बैल्डिंग, सलमान टैक्सी, हैदर अली, चक्रेश जैन, मोनू राठौर, टिंकू सोनी, रवि झा, नीलू सेन, नंदराम कुशवाहा, कामता प्रसाद शर्मा, नंदू सोनी, कल्लू कुशवाहा, खुशाल बरार, गब्बू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।