बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सबसे तेज दौडीं रागिनी

विद्यार्थी जीवन में खेल जरुरी- सदर विधायक

ललितपुर(जखौरा)। विकासखंड जखौरा की मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय दैलवारा में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पुरोहित, खंड शिक्षा अधिकारी बिरधा विनोद पटैरिया, खंड शिक्षा अधिकारी बार योगेंद्र नाथ,खंड शिक्षा अधिकारी मडावरा रामगोपाल वर्मा,बीईओ नरेश रावत,थाना प्रभारी दैलवारा आलोक सिंह,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन, ऋण समिति अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन, मु0 मुनीर, राजेश साध, हरीराम खरे, श्याम बिहारी, ग्राम प्रधान पर्वत लाल कुशवाहा रहे। कार्यक्रम का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद ने किया। मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता शुभारंभ के पूर्व कार्यक्रम में मौजूद अतिथि, विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता में विकास खंड जखौरा के संकुल केंद्रों से चयनित विद्यालयों के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। जिसे अतिथियों ने सलामी दी। पूर्व के वर्षों में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता में चौम्पियनशिप हासिल करने वाले बच्चों ने मिशाल लेकर प्रतियोगिता को शुभारंभ कराया। बताते चलें गतवर्ष कोविड-19 के चलते मृत हुए शिक्षक, शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों, शिक्षक,शिक्षिकाओं व बच्चों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही गतवर्ष कोविड-19 से मृतक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमौरामाफी के शिक्षक भगवानदास जिनका मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता को आयोजित कराने महत्वपूर्ण योगदान रहता था उन्हें भी याद करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी धर्मपत्नी सुषमा साध द्वारा रैली में प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों को भोजन व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ शपथ पूर्वक हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय दैलवारा की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत की श्रंृखला में कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत, सम्मान किया गया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि खेल- प्रतिस्पर्धा का विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व होता है। खेल से ही बच्चों का मन व मस्तिष्क का विकास होता है। खेल विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास खेल से ही होता है।विद्यालयों में प्रतिदिन खेल गतिविधियों का आयोजन होता रहे तो बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता में पचास,सौ,दौ सौ,चार सौ मीटर बालक एवं बालिका दौड प्रतियोगिता, कबड्ड़ी, खो-खो, लम्बीकूंद प्रतियोगिता के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इन समितियों की रही अहम भूमिका

मीडिया प्रभारी राजीव बजाज ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में इन समितियों के पदाधिकारियों की विशेष भूमिका रही।अनुशासन समिति में खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद, राजीव बाजपेई, उमारानी वैद्य, राकेश कौशिक, सुषमा साध,निर्णायक समिति-जमील अहमद, धर्मेंद्र जैन, हीरा झां, सीमा गोस्वामी, लक्ष्मी निगम, साज सज्जा एवं रंगोली- अनीता कुशवाहा, नीलम ताम्रकार, कंचन, अंशुल चौरसिया, सोनिका, सलमा बानो, शिल्पी गुप्ता, मीडिया समिति – राजीव बजाज, प्रफुल्ल जैन, शैलेंद्र कुमार वर्मा, सौरव चौरसिया, महेंद्र प्रताप , भोजन वितरण समिति में आदर्श रावत, सुनील कौशिक, अरविंद राजपूत, श्याम नारायण त्रिवेदी, निगरानी समिति- अशोक श्रीवास, श्याम विहारी, अभिषेक राय, अविनाश श्रीवास,लेखा समिति में देवेंद्र जैन, राजेश कुमार,अरविंद साहू, राजेश साध, प्रभा वर्मा,पुरुस्कार वितरण समिति में राजेश वर्मा, आलोक स्वामी, दीप्ति रानी गुप्ता, शिवसुधा सचान, जलपान समिति में सुरेंद्र कुमार, ललिता खैर,खेल मैदान निर्णायक समिति में पूर्णेंद्र सिंह,जनार्दन, संसाधन प्रबंध समिति में नीतू रजक, रामरक्षक पाल सिंह बुंदेला अतिथि जलपान समिति में मनीष खरे,इसरार सुलेख एवं एकांकी समिति में सत्येंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime