Indian Railway free services: रेलवे टिकट बुक करते ही फ्री में मिलती हैं ये 5 सुविधाएं, जानिए पूरी लिस्ट!

Indian Railway free services: भारतीय रेलवे में प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं। जब ट्रेन की टिकट बुक कराने जाते हैं तो कुछ लोगों को सिर्फ यही पता होता है कि यह टिकट सिर्फ गंतव्य स्थान तक जाने के लिये है, लेकिन असल में उस टिकट पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में हम जानकारी नहीं होती है।

लेकिन रेलवे टिकट पर अनेकों प्रकार की सुविधाएं मिलती है जिनका लाभ यात्री बिना किसी अतिरिक्त पैसा दिए भी उठा सकता है। यह मुफ्त तरह की सुविधाएं हर यात्री के लिये होती हैं, इनका उद्देश्य यात्रा को ज्यादा आरामदायक, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है।

Indian Railway free services: रेलवे टिकट पर मिलती हैं ये मुफ्त सुविधाएं

कोई भी यात्री टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करता है उनके लिये यह निम्न प्रमुख सुविधाएं मिलती हैंः

  • मुफ्त मेडीकल सेवाः रेल यात्रा के दौरान स्टेशन पर अगर यात्री बीमार हो जाता है तो तुरंत ही मेडीकल सहायता दी जाती है।
  • मुफ्त वेटिंग रूमः स्टेशन पर ट्रेन आने से पहले यात्री स्टेशन पर बने एसी/नॉन-एसी वेटिंग हॉल में बैठ सकते हैं।
  • फ्री वाई-फाई सुविधाः देश के सैकड़ों से अधिक रेलवे स्टेशनों पर फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है।
  • एसी कोच में मुफ्त बेडरोलः कुछ ट्रेनों में यात्रियों के लिये चादर, कंबल, तकिया, तौलिया आदि दी जाती है।
  • प्रीमियम ट्रेनों में मुफ्त भोजनः शाताब्दी, राजधानी और दूरंतो जैसी गाड़ियों में ट्रेन के लेट होने पर फ्री फूड की व्यवस्था।
  • व्हीलचेयर सुविधाः वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, बीमार यात्रियों, गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष प्राथमिकता दी जाती है।

Indian Railway free services: किस तरह से लें इन सुविधाओं का लाभ?

भारतीय रेलवे की ट्रेन की बोगियों में यात्री टिकट के दौरान अनेकों सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर मेडीकल इमरजेंसी की स्थिति है तो ट्रेन सुपरिटेंडेंट या टिकट कलेक्टर से सीधा सम्पर्क कर सकते हैं। वेटिंग रूम या वाई-फाई के लिये स्टेशन पर टिकट दिखाएं। ट्रेन के लेट होने पर टीटीआई या केटरिंग या केटरिंग स्टाफ से फ्री भोजन के लिए पुंछे। यह भी सुविधाओं यात्रियों को टिकट के दौरान मिलती हैं।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

 

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime