Rakhi Special Mehndi 2025: भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को महज कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। हर वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। इस त्यौहार पर राखी और मिठाई के साथ-साथ बहिनें अपने हाथों पर अच्छी-अच्छी डिजाइन की मेंहदी भी लगाती हैं। जिससे वह और भी आकर्षक दिखती हैं।
अगर इस रक्षाबंधन पर आप भी अपने हाथों पर कुछ खास डिजाइन वाली मेंहदी लगाना चाहती हैं तो ये साधारण, यूनिक और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन आपके लिए बहुत ही परफेक्ट है। यह मेहंदी की डिजाइन हाथों पर अनेकों सुंदरता का निखार बिखेरेंगी और इसे आप बहुत ही आसानी से लगा भी सकती हैं। तो आइए जानते हैं इन डिजाइनों के बारे में।
साधारण बेल डिजाइन: जिनके पास समय बहुत कम है वह इस डिजाइन को आसानी से लगा सकती हैं। यह मेहंदी की डिजाइन जल्दी लगती है और देखने में भी बहुत ही आकर्षक खूबसूरत दिखती है। इसमें एक पतली सी बेल हथेली से शुरू होते हुए उंगलियों तक जाती है।
सिंपल लुक डिजाइन: जो लड़कियां साधारण तरह के लुक पसंद करती हैं, उनके लिए यह एक प्रकार से ट्रेंडी विकल्प है, इसमें सिर्फ उंगलियों पर छोटे-छोटे पैटर्न जैसे डॉट्स, पत्तियां या गोल घेरे बनाए जाते हैं, जो देखने में बहुत ही सुंदर और बहुरंगी दिखते हैं।
हाथ के पीछे हिस्से वाली डिजाइन: इस डिजाइन में हाथ के पीछे हिस्से पर विशेष प्रकार के फूल और पत्तियों से भरा एक साधारण एलीगेन्ट पैटर्न बनाया जाता है। राखी के दिन फोटो खिंचवाते समय यह डिजाइन काफी सुंदर लगती है।
नाम और दिल वाली डिजाइन: मेहंदी की अनेकों प्रकार की डिजाइनें में भाई का नाम या उसके नाम के पहले अक्षर को एक दिल के अंदर मेहंदी से बनवा सकती हैं। यह डिजाइन आपके भाई के लिए एक खास और पर्सनल टच है।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Samsung 5G Phone: सिर्फ ₹11,000 में Samsung का तूफानी 5G फोन – 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ!
- Jio Electric Cycle: Jio की नई सस्ती ई-साइकिल से रक्षाबंधन बने यादगार – 200KM रेंज वाला परफेक्ट गिफ्ट

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।