Ration Card Update: राशन कार्डधारकों के लिए कोरोनाकाल से ही केन्द्र सरकार मेहबानी बनाये हुये है। तभी से अभी तक राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) के लिए सरकार फ्री में राशन सामग्री बांट रही है। फ्री राशन लेने वालों की संख्या भी काफी तादाद में है, लेकिन फिर भी सरकार उनके लिए विशेष तौर पर फ्री में राशन सामग्री मुहैया करा रही है।
वैसे यह सभी जानते हैं कि एक समय ऐसा भी आया था जब कोरोना काल जैसी भीषण महामारी ने देश को अपने आगोश में लिया था, उस समय सभी लोगों के काम धंधे पूरी तरह से ठप्प पड़ गये थे, इस स्थिति को देखते हुये केन्द्र सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी मदद की थी, जो अभी तक जारी है। आपको बता दें कि फ्री राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खुश खबरी आयी है। उनके लिए राशन सामग्री के साथ अनेक चीजों भी बांटी जा रही हैं। फ्री राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, राशन सामग्री के साथ ये चीज भी मिल रही मुफ्त।
Ration Card Update: अन्त्योदय कार्ड धारकों को बांटी जा रही चीनी
अन्त्योदय कार्ड धारकों के लिए विशेष जानकारी के अनुसार बता दें कि उनके लिये सरकार द्वारा माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर की 3 किलोग्राम चीनी 18 रूपये के हिसाब से बांटी जा रही है। राशन कार्डधारका चीनी को फ्री राशन सामग्री के साथ ले सकते हैं। यह भी महत्वपूर्ण जानकारी दे दें कि अब केन्द्र सरकार ने फ्री राशन सामग्री वितरण की अवधि माह दिसम्बर तक और बड़ा दी है। इसका फायदा केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार भी दे रही हैं। बता दें कि यह सुविधा कार्ड धारकों के लिए कोरोना काल से दी जा रही है।
Ration Card Update: त्यौहारों पर 100 रूपये में सामग्री देने का सरकार ने किया फैसला
जानकारी के मुताबिक बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के राशन कार्डधारकों को त्यौहार पर विशेष तोहफा दिया है। राशन कार्डधारकों के लिए 100 रूपये में एक किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल बांटी है। बता दें कि जिसके पास राशन कार्ड की सुविधा है उसे इस सामग्री का लाभ दिया जा रहा है।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- DAP Urea Rate: नीले गगन से नीचे गिरे डीएपी-यूरिया के दाम, अब इतने रूपये सस्ता हो गया खाद
- House Material Cost: औंधे मुँह गिरे सरिया सीमेंट के दाम, सपनों जैसा घर बनाने का अच्छा अवसर, इतने रूपये हुये ताजा रेट
- UP News Update: मेहनत, सब्र का फल! एक जिद ने सिपाही को बना दिया तहसीलदार
- Nokia C31 Smartphone: नोकिया ने लॉन्च किया कम कीमत वाला धांसू स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रूपये से नीचे
- Solar Generator: बजट है कम तो ले आएं सस्ता सोलर पावर जेनरेटर, इन्वर्टर की तरह करेगा काम, कीमत भी ना के बराबर
- Onion for Diabetes: बस करना होगा इस चीज का सेवन, झट से शुगर लेविल हो जाएगा कंट्रोल