Ration Card Update: Ration Card Latest News| Ration Card Update 2022| Ration Card News 2022| Ration Card 2022| Ration Card Surrender| पूरे देश में केन्द्र सरकार गरीब अन्न कोष के माध्यम से सभी कार्ड धारकों के लिए फ्री राशन योजना चलाकर उन्हें राशन की सामग्री बांटी जा रही है। सरकार की इस फ्री राशन योजना के लाभ से गरीब लोगों के लिए काफी राहत बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक यह भी बता दें कि सरकार कार्ड धारकों पर विशेष ध्यान रखते हुये उन्हें और लाभ हो इसके लिए समय-समय पर नये-नये अपडेट भी जारी करती रहती है। इस बात को कोई भी व्यक्ति भूला नहीं है कि जब सरकार ने कोरोना काल जैसे भीषण समय में गरीब लोगों के प्रति किस प्रकार दरिया दिली दिखाते हुये राशन की सामग्री बांटी थी।
फ्री राशन योजना कुछ दिनों पहले समाप्त होने वाली थी, लेकिन सरकार ने अब इसे आगामी दिसम्बर माह तक और भी बड़ा दिया है। अब इस योजना के तहत लोगों के लिए दिसम्बर माह तक फ्री राशन की सामग्री बांटी जायेगी। एक महत्वपूर्ण जानकारी और दे दें कि सरकार ने अभी एक नया आदेश राशन कार्ड धारकों के लिए जारी किया है। जिसको जानना बहुत ही आवश्यक है। फ्री राशन लेने वालों की बल्ले-बल्ले, कार्ड धारकों के लिए सरकार का नया आदेश जारी, जानिए ताजा अपडेट।
- DAP Urea Rate: डीएपी-यूरिया खाद हुआ भयानक सस्ता, किसानों के चेहरों पर छायी खुशी की लहर, जानिए नए रेट
Ration Card Update: कार्ड धारकों के लिए सरेंडर करने का आदेश नहीं है
जानकारी के मुताबिक अवगत करा दें कि पिछले कुछ महीने पहले मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से एक जानकारी फेली थी कि अपात्र राशन कार्ड धारकों के लिए राशन कार्ड सरेंडर करने होंगे और उनसे वसूली की जायेगी। जबकि यह बता दें कि सरकार ने ऐसे आदेश का खंडन किया है और सरेंडर करने का आदेश नही है। बता दें कि अब यूपी सरकार ने सभी प्रकार की अपवाहों पर लगाम लगा दिया है। हाल ही में लाभार्थियों के बीच तेजी से फैली और कई जिलों में राशन कार्ड सरेंडर करने के लिये लोगों की लाइनें लग गई थीं। जबकि सरकार की ओर से राशन कार्ड को सरेंडर (Ration Card Surrender) करने या रदद करने का किसी भी प्रकार का आदेश नहीं दिया गया है।
Ration Card Update: लाभार्थियों को मिली बड़ी राहत
जानकारी के अनुसार बता दें कि सरकार के इस प्रकार के बयान के बाद लाखों लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। राज्य के खाद्य आयुक्त ने बताया कि सरकार ने इस प्रकार का आदेश नहीं दिया। इसका पता लगाया जाये, अफवाह फेलाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। सरकार के इस बयान से राशन का लाभ लेने वालों ने राहत की सांस ली है।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे, जानें सम्पूर्ण जानकारी
- Ration Card News: नियमों में बदलाव! अब राशन कार्डधारकों को सामग्री लेने के लिए इतनी बार लगाना पड़ेगा अंगूठा
- Mustard Oil Body Massage Benefits: सर्दियों में सरसों तेल के शरीर पर मसाज के अजब फायदे, त्वचा रहेगी एकदम फिट
- Realme C30 Smartphone: लूट लो रियलमी का धांसू स्मार्टफोन, इस फोन की कीमत व फीचर्स ऐसे के दिल मचल-मचल जाए
- Gold Price: सर्राफा बाजार में सोना गिरा धड़ाम से, 8600 रूपये महा सस्ता हुआ सोना
- Ration Card Update: राशन कार्डधारक ध्यान दें, राशन की सामग्री के साथ ये चीज लेना बिल्कुल न भूलें, सरकार दे रही ये चीज