Realme C30 Smartphone: लूट लो रियलमी का धांसू स्मार्टफोन, इस फोन की कीमत व फीचर्स ऐसे के दिल मचल-मचल जाए

Realme C30 Smartphone: मोबाइल कंपनी समय समय पर नये नये स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। यह स्मार्टफोन अनेक प्रकार के फीचर्स फोन में दे रही हैं। जिस कारण इन स्मार्टफोन की कीमत अच्छी खासी रहती है। वर्तमान समय में हर किसी व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन अवश्य रहता है। उस स्मार्टफोन में हर प्रकार के फीचर्स भी इन फोन में रहते हैं। जिसका यूजर्स भरपूर तरीके से यूज करते हैं। लेकिन जब एक फोन चलाते चलाते यूजर्स को काफी समय बीत जाता है तो वह नया स्मार्टफोन लेने के लिए सोचते हैं जब पूरी जांच पड़ता कर लेते हैं इसके बाद वह नया स्मार्टफोन लेते हैं। आज में इस लेख के माध्यम से रियलमी के बेहतरीन फीचर्स वाले कम बजट के स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारे में।

Realme C30 Smartphone: रियलमी के इस स्मार्टफोन में यह हैं फीचर्स

आपको बता दें कि रियलमी (Realme) के इस कम बजट वाले बेहतरीन स्मार्टफोन में क्या क्या फीचर्स हैं। यह आपको हम बता रहे हैं। सर्व प्रथम तो आपको हम इस फोन के बारे में यह बता रहे हैं कि यह काफी कम बजट वाला स्मार्टफोन हैं और इस फोन की कीमत मात्र 7,499 रूपये है। इस फोन में 5000mAh की बेहतरीन बैटरी बेकअप है। इस फोन में 6.5 इंच की HD+(720X1600) पिक्सल LCD स्क्रीन है। इसमें प्रोसेसर Unisoc T612 Soc चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसे में 3GB स्टोरेज रैम के साथ आता है और स्टोरेज मेमोरी 32GB है। इसमें चार्जिंग 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Realme C30 Smartphone: इस फोन का लुक है आकर्षक

बता दें कि रियलमी (Realme) के इस स्मार्टफोन का लुक काफी आकर्षक है। इस स्मार्टफोन को जब आप अपने हाथ में लेंगे तो यह लोगों को लुभाता है। इस फोन में कलर भी अनेक हैं। जो बेहतरीन आकर्षण का केन्द्र हैं।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime