Redmi K50 Ultra Launched: लो आ गया मोबाईल का बाप! रेडमी का धांसू 180MP कैमरा वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Redmi K50 Ultra Launched: इस तकनीकि के दौर में हर एक व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन मिल ही जाएगा। वह स्मार्टफोन ऐसा होगा जिसमें हर प्रकार के फीचर्स मौजूद रहेंगे। वर्तमान समय में रेडमी (Redmi) कंपनी बाजार में नए नए बेहतरीन फीचर्स वाले फोन लेकर आ रही है। अभी हाल ही में रेडमी कंपनी ने एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम है Redmi K50 Ultra यह फोन बहुत ही आकर्षक और लुभावना फोन है। इस फोन में अनेक प्रकार के प्रीमियम फीचर्स दिए गये हैं। जिस कारण इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+Gen 1 चिपसेट के साथ आया है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।

रेडमी के इस फोन में यह हैं फीचर्स

रेडमी के Redmi K50 Ultra स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं। इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस स्मार्टफोन में 480Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। इसमें वेपर चैंबर कूलिंग और 120W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। जो बहुत ही तीव्र गति से बैटरी का चार्ज करता है।

Redmi K50 Ultra Launched: इस फोन का लुक व कलर हैं बहुत ही आर्कषक

रेडमी के Redmi K50 Ultra स्मार्टफोन का लुक बहुत ही सुंदर है। इस फोन के पीछे का लुक लोगांे के आकर्षक का केन्द्र हैं एवं आगे की डिस्प्ले भी बहुत ही स्लिम है। इस फोन में कलर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर, स्काई कलर, हल्का ब्लैक कलर आदि कलरों में मिल जाएंगे।

Redmi K50 Ultra Launched: रेडमी के इस फोन की यह है कीमत

आपको बता दें कि रेडमी के इस फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन मात्र 35,500 रूपये में मिल जाएगा।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

2 thoughts on “Redmi K50 Ultra Launched: लो आ गया मोबाईल का बाप! रेडमी का धांसू 180MP कैमरा वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स”

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime