Redmi Note 13R Pro: रेडमी एक चायनीज तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। रेडमी कंपनी के फोन ग्राहक बड़े ही शौक से खरीदना पसंद करते हैं। इस कंपनी की प्रमुख बजह यही है कि कंपनी तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन बनाती है। इस कंपनी के फोन की क्वालिटी सबसे अच्छी यह है कि एक तो यह कम बजट में मिल जाते हैं दूसरी बात की इनमें फीचर्स क्वालिटी भी दमदार रहती है।
आज हम रेडमी कंपनी के ऐसे ही तगड़े फीचर्स से भरपूर आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं जिसका नाम Redmi Note 13R Pro है। कंपनी इस स्मार्टफोन में तगड़े फीचर्स दे रही है, और कीमत भी इसकी कुछ ज्यादा नही होगी। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में आगे।
Redmi Note 13R Pro: स्मार्टफोन में मिल रहे ये धांसू फीचर्स
सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जबकि पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ऑक्जिलरी लेंस होगा. China Telecom Listing के मुताबिक, Redmi Note 13R Pro में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा.
Redmi Note 13R Pro: तगड़ी मिल रही बैटरी साथ में रैम
Redmi में 5,000mAh की बैटरी होगी और इसकी 3C सर्टिफिकेशन से पहले ही पता चल गया है कि यह 33W फास्ट चार्जिंग ऑफर करेगा. डिवाइस में MIUI 14-आधारित Android 13 और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अन्य फीचर्स भी होंगे. इसका माप 161.11 x 74.95 x 7.73 मिमी होगा और इसका वजन 174.3 ग्राम होगा. प्रोसेसर के तौर पर Redmi Note 13R Pro में MediaTek MT6833P चिपसेट होगा, जो कि Dimensity 6080 चिपसेट प्रतीत होता है. डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी. अतिरिक्त स्टोरेज के लिए Note 13R Pro में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा.
महत्वपूर्ण लिंक – Redmi Note 13R Pro
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Redmi Note 12+ violet: Apple को किनारे लगाने आया Redmi का धांसू स्मार्टफोन! रैम और कैमरा ऐसे की दिल मचल-मचल जाए, जानिए फीचर्स
- iphone 14 Pro Plus: 108MP कैमरा वाले iphone ने जीत लिया लड़कियों का दिल, साथ में मिल रही 12GB RAM, जानिए फीचर्स