Rishi Sunak: पुरानी कहावत है कि समय बड़ा बलवान होता है। समय का चक्र जब घूमता है तो अच्छे-अच्छे फिरकी खा जाते हैं। यही समय की ताकत होती है। एक समय था जब अंग्रेजों ने भारत देश पर 200 वर्ष राज किया था। अब यह समय आ गया जब अंग्रेजों पर कोई भारतवंशी राज करने जा रहा है। रोशनी के पर्व दिवाली पर समय के चक्र के अनुसार एक ऐसे नाम की घोषणा हुई जिसे ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया।
हम बात कर रहे हैं भारतवंशी ऋषि सुनक की। हां यह सच है कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अब ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि यह बता दें कि ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री होने वाले ऋषि सुनक मूलतः भारतवंशी हैं। सुनक के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा होने के साथ देशभर में खुशियां मनाई गईं। इससे पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस रही जो केवल 45 दिनों तक ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं।
Rishi Sunak: जैसे ही पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अपना नाम पीएम पद की रेश से हटाया उसके बाद ही सुनक की दाबेदारी मजबूत हुई
खबर के मुताबिक बता दें कि ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री पद की रेस में तीन नाम थे, जिसमें एक अहम नाम और तेज गति से चल रहा था वह नाम था ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, लेकिन जैसे ही ऋषि सुनक की दाबेदारी मजबूत हुई, बोरिस जॉनसन ने अपने नाम को पीछे हटा लिया और वह पीएम पद की दाबेदारी से हट गये। इसके बाद से तो यह स्पष्ट हो गया था कि ऋषि सुनक ही ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बनेंगे। अब ब्रिटेन के नये महाराजा चार्ल्स तृतीय की मंजूरी मिलते ही सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन जायेंगे। जानकारी यह मिल रही है कि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे।
Rishi Sunak: इससे पहले लिज ट्रस से हारे थे सुनक
यह भी बता दें कि इससे पहले ऋषि सुनक लिज ट्रस से पीएम पद की रेस से हारे थे। पिछले महीने हुए पार्टी नेतृत्व पद के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस से सुनक हार गए थे। ट्रस को 57.4 प्रतिशत और सुनक को 42.6 प्रतिशत मत मिले थे।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Nokia G400 5G: नोकिया का अब तक का सबसे धांसू 5G स्मार्टफोन, इसका लुक ऐसा की सब देखते रह जायेंगे, कीमत भी ना के बराबर
- Free Silai Machine Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही फ्री सिलाई मशीन, ऐसे लें योजना का लाभ
- LPG Subsidy Letest Rules: गैस सिलेंडर पर मिल गई सबसे बड़ी राहत! नए नियम के तहत इन ग्राहकों को मिलेगी सब्सिडी
- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में सबसे बड़ी राहत, ये हुए आज के नए रेट जारी
- OPPO Reno 8Z 5G: ओप्पो लाया जगमगाता धांसू स्मार्टफोन, फोन में फीचर्स और लुक ऐसा कि दिल मागे मोर
- Sariya Cement ka Rate: सरिया सीमेंट हुआ सस्ता, ये हुये ताजा रेट