Rishi Sunak: समय के चक्र ने मारी पलटी! भारतवंशी ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

Rishi Sunak: पुरानी कहावत है कि समय बड़ा बलवान होता है। समय का चक्र जब घूमता है तो अच्छे-अच्छे फिरकी खा जाते हैं। यही समय की ताकत होती है। एक समय था जब अंग्रेजों ने भारत देश पर 200 वर्ष राज किया था। अब यह समय आ गया जब अंग्रेजों पर कोई भारतवंशी राज करने जा रहा है। रोशनी के पर्व दिवाली पर समय के चक्र के अनुसार एक ऐसे नाम की घोषणा हुई जिसे ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया।

हम बात कर रहे हैं भारतवंशी ऋषि सुनक की। हां यह सच है कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अब ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि यह बता दें कि ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री होने वाले ऋषि सुनक मूलतः भारतवंशी हैं। सुनक के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा होने के साथ देशभर में खुशियां मनाई गईं। इससे पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस रही जो केवल 45 दिनों तक ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं।

Rishi Sunak: जैसे ही पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अपना नाम पीएम पद की रेश से हटाया उसके बाद ही सुनक की दाबेदारी मजबूत हुई

खबर के मुताबिक बता दें कि ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री पद की रेस में तीन नाम थे, जिसमें एक अहम नाम और तेज गति से चल रहा था वह नाम था ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, लेकिन जैसे ही ऋषि सुनक की दाबेदारी मजबूत हुई, बोरिस जॉनसन ने अपने नाम को पीछे हटा लिया और वह पीएम पद की दाबेदारी से हट गये। इसके बाद से तो यह स्पष्ट हो गया था कि ऋषि सुनक ही ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बनेंगे। अब ब्रिटेन के नये महाराजा चार्ल्स तृतीय की मंजूरी मिलते ही सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन जायेंगे। जानकारी यह मिल रही है कि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे।

Rishi Sunak: इससे पहले लिज ट्रस से हारे थे सुनक

यह भी बता दें कि इससे पहले ऋषि सुनक लिज ट्रस से पीएम पद की रेस से हारे थे। पिछले महीने हुए पार्टी नेतृत्व पद के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस से सुनक हार गए थे। ट्रस को 57.4 प्रतिशत और सुनक को 42.6 प्रतिशत मत मिले थे।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime