मोहब्बत का दुखद अंत – होटल में हुआ प्रेमी प्रेमिका के बीच झगड़ा, फिर प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, प्रेमी ने उगला राज

मोहब्बत का दुखद अंत – ( sad end of love ) बिजनौर। प्यार, मोहब्बत और इश्क यह एक ही नाम हैं, लेकिन इन नामों के काम बहुत ही खतरनाक होते हैं, पुरानी कहावत है कि जब दिल लगा गधी से तो परी क्या चीज है, यानि जब किसी प्रेमी प्रेमिका को मोहब्बत का रंग पूरी तरह चढ़ जाये तो प्यार सातवे परवान पर चढ़ जाता है, इसका रंग दिन प्रतिदिन गहराता ही जाता है, मोहब्बत के रंग को चढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है, यह अपने अंतिम पढ़ाव पर आकर ही उतरता है, इसकी का नाम है प्यार, मोहब्बत और इश्क।

मोहब्बत का दुखद अंत – मोहब्बत में मिली मौत की सजा

प्यार का रंग वह रंग होता है कि जितना भी दो प्रेमी प्रेमिकाओं को इसके प्रति बंदिश लगाई जायें लेकिन यह उतरा ही गहरा और मजबूत होता चला जाता है, यह वह रंग है जिसमें आज तक कोई भी सुख से नहीं रह पाया है, चाहे प्रेमी प्रेमिका एक हो जायें तो यह कहानी लंबी नहीं खिचती, यही तो दिल की धड़कन है, जो उतरे से न उतरे और बढ़ने से और भी तीव्र होती जाये। आज हम आपको प्यार, मोहब्बत और इश्क पर आधारित एक सच्ची घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर क्षेत्र की बता रहे हैं। जनपद बिजनौर के बढ़ापुर में बीते 20 दिन पहले लापता छात्रा का शव पुलिस ने प्रेमी की निशानदेही पर बरामद किया है।

मोहब्बत का दुखद अंत – ( sad end of love ) मोहब्बत के मजनू पर ही छात्रा की हत्या किए जाने का आरोप है। मजनू ने पुलिस को बताया कि उसने एक लड़की के साथ पहले मोहब्बत की, मोहब्बत में उन दोनों ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें भी खाई, मोहब्बत का सिलसिला कई सालों से चल रहा था। जब मोहब्बत का नशा सातवे परवान पर चढ गया तब दोनों घर से भाग गये, फिर शादी की दोनों में बात हुई लेकिन यह बात एक होटल में झगड़े में बदल गई। इसके बाद जो होना था वही हुआ आखिर।

शव पास नदी से बरामद कर लिया गया

जनपद बिजनौर के बढ़ापुर के मोहल्ला नौमी निवासी छात्रा के पिता ने 12 जून को थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शिकायत पत्र में बताया गया था कि उसकी पुत्री 19 वर्षीय चार जून को एक कॉलेज धामपुर पढ़ने गई थी। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। पुलिस सर्विलांस के सहारे युवती का पता लगाने में जुटी थी। इस मामले में पुलिस ने गांव अठरावाली निवासी एक युवक को हिरासत में लिया। जिसकी निशानदेही पर शनिवार को लापता युवती का शव थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव अठरावाली के पास नदी से बरामद कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका युवती के घर खूब आना-जाना था और उसका युवती के साथ प्रेम-प्रसंग कई सालों से चल रहा था। चार जून को वह अपनी बाइक से युवती को जसपुर (उत्तराखंड) के एक होटल में लेकर गया था, जहां पर दोनों के बीच शादी करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद छात्रा युवती का शव नदी में बरामद हुआ।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime