Saint Premanand: संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत, लिया आर्शीवाद

Saint Premanand: Rakesh Tikait Meets With Saint Premanand अपने प्रवचन से अनुयायियों का मन जीतने वाले संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत। संत प्रेमानंद महाराज करीबन डेढ़ दशक से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन उन पर राधारानी की असीम कृपा बनी हुई है कि आज वह इतनी गंभीर बीमारी से जूझते हुये भी पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हैं।

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। उनसे मिलने के लिये देश के कौने-कौने से अनुयायी वृन्द्रावन पहुंचते हैं। राकेश टिकैत ने महाराज के सत्संग में पहुंचकर उनसे आर्शीवाद लिया। संत प्रेमानंद महाराज ने किसान नेता द्वारा किसानों के हित में कार्य किए जाने की सराहना की।

Saint Premanand: किसान नेता राकेश टिकैत को दिया आर्शीवाद

किसान नेता राकेश टिकैत को संत प्रेमानंद महाराज ने आर्शीवाद दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि किसान नेता द्वारा किसानों की समस्या के लिए संघर्ष कर सरकार से लाभ दिलाने को उत्तम कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी नसीहत दी कि इस कार्य में स्वार्थ की भावना बिल्कुल भी ना होनी चाहिये, क्योकि स्वार्थ से ही कपट आता है। दूसरों के दुख दर्द से लड़ना श्रेष्ठ कर्म है, लेकिन इसमें अगर स्वार्थ होगा तो परमार्थ नही रहेगा।

Saint Premanand: सोशल मीडिया पर महाराज के वायरल होते हैं प्रवचन

संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचन अक्सर सभी ने देखें होंगे कि वह सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वह राधारानी के परम भक्त हैं। प्रेमानंद महाराज मूल रूप से कानुपर नगर के रहने वाले हैं, वह कई वर्षों से वृंदावन में रह रहे हैं। पूर्व में वह पूरे ब्रज में घूमकर मधुकरी भिक्षा करते थे। उनके प्रवचन इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित होते हैं। कुछ दिनों पूर्व उनसे मिलने के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी वृंदावन पहुंची थी।

महत्वपूर्ण लिंक – Vivo T2 5G Prime

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime