Samsung Galaxy A04s 5G: सैमसंग जल्द ला रहा है 10 हजार रूपए के बजट वाला 5G बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर

Samsung Galaxy A04s 5G: वर्तमान की तकनीक की दुनियां में अब हर चीज संभव सी होने लगी है, एक समय था जब हम सभी रेडियो को सुनकर देश दुनियां की जानकारी हासिल करते थे, आज का समय इतना परिवर्तित हो गया कि अब हमारे पार उंगलियों पर नाचने वाला स्मार्टफोन आ गया है, इस स्मार्टफोन में इतने फीचर होते हैं कि कुछ कहा भी नहीं जा सकता। आज हम बात कर रहे हैं सैमसंग कंपनी की वैसे तो सैमसंग कंपनी अपने आप में बहुत ही बड़ी और तकनीकी से भरपूर है।

Samsung Galaxy A04s 5G: एक समय था जब हर किसी के पास सैमसंग का मोबाइल जेब में रहता था, यह मोबाइल जिसके पास भी रहता था, इस कंपनी के मोबाइल से उस व्यक्ति की इमेज को भांपा जाता था। हांलाकि अभी भी सैमसंग कंपनी सबसे अच्छी कंपनी है, मोबाइल की तकनीकि दुनियां में इस कंपनी का मुकाबला करना आसान नहीं हैं, तो आइए आज में सैमसंग के बेहतरीन मोबाइल के बारे में जानते हैं जो आने वाले समय में लॉन्च होने वाला है।

10 हजार रूपए है इस 5G सैमसंग फोन की कीमत

सैमसंग कंपनी का Samsung Galaxy A04s 5G मोबाइल अनेक फीचरों से भरा हुआ है, इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही कम रखी गई है, जोकि इस फोन को कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रूपए रखी गई है। अब बताइए क्या सैमसंग स्मार्टफोन का अनेक फीचरों से भरपूर आपको इतने कम दामों में मिल सकेगा।

Samsung Galaxy A04s 5G: इस स्मार्टफोन की डिजाइन के बारे में जाने

सैमसंग का Samsung Galaxy A04s 5G मोबाइल फोन की डिजाइन बहुत ही आकर्षित करने वाली है। यह फोन संभवतः एक नोकदार एलसीडी डिस्प्ले, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हुड के नीचे सैमसंग Exynos 50 चिपसेट के साथ आएगा।

इस माह में हो सकता है यह स्मार्टफोन लॉन्च

सैमसंग का कम बजट वाला बेहतरीन फीचर से भरपूर स्मार्टफोन की बात करें तो यह डिवाइस में डुअल-कैमरा सेटअप और एलसीडी पैनल होने की उम्मीद है। इस फोन की लॉन्चिंग अगस्त और सितम्बर के महीनों के बीच होने की संभावना बताई जा रही है।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime