ललितपुर। ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुजेटेड एसोसिएशन एवं सविता महासभा एवं नंद युवा वाहिनी की एक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग ललितपुर में राष्ट्रीय संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष बिहारी लाल सविता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 21 नवम्बर दिन रविवार को नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में सेन समाज के मेधावियों, जनप्रतिनिधियों, समाज श्रेष्ठ जनों का सम्मान समारोह एवं प्रबुद्ध सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई एवं आयोजन की सफलता हेतु कार्य विभाजन कर अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन का संकल्प लिया। बैठक में संरक्षक ईश्वर दास सविता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, संरक्षक दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सेवानिवृत्त प्रवक्ता, डा बृजेश कुमार सेन, खुशीलाल सेन मसौरा, दीप सेन सरखडी, महादेव सेन बाबू कुम्हेडी, महेश सेन ठेकेदार मऊरानीपुर, बृजेन्द्र नपित शिक्षक घिसोली, राहुल सेन शिक्षक महरौनी, रामस्वरूप सेन टेलर मास्टर कारी पहाड़ी बाँसी, कैलाश सेन चंडी माता, रवि सेन अर्जुन खिरिया, राघवेंद्र सेन जाखलौन, रितेश सेन महरौनी, हेमंत कुमार सेन आजादपुरा, सुरेंद्र भेलवारा, रामस्वरूप सेन सेवानिवृत्त पूर्ति निरीक्षक, सन्तोष सेन लेखपाल, सीताराम सेन शिक्षक गदौरा, शोभाराम सेन, आशाराम सेन सेवानिवृत्त पुलिस विभाग आदि उपस्थित रहें। संचालन बृजेन्द्र कुमार नापित शिक्षक घिसोली एवं आभार दीप सेन सरखडी ने जताया।