ललितपुर। आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ललितपुर की बैठक जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस की अध्यक्षता में कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुन्देलखण्ड की पावन भूमि झांसी आगमन पर शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौपा जाएगा। जिलामहामंत्री कुलदीप गोस्वामी ने कहा कि हमें अपना मांग पत्र भेजना है जो सांसद के माध्यम से उचित रहेगा। जिला कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार टोटे ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री को वादा याद दिलाना है। जिसे बुन्देलखण्ड की वीर भूमि से याद दिलाएंगे। राजेश तिवारी ने कहा कि यह अंतिम मौका है। जिस पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री संज्ञान लें तो उचित होगा। ज्ञापन देने एक प्रतिनिधिमंडल झांसी जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस, बृजेश कुमार टोटे, बृजेंद्र तिवारी, अशोक परिहार, कुलदीप गोस्वामी, राजेश तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, अशोक कुमार, लालाराम रजक, आशाराम अहिरवार, ब्रजकिशोर निरंजन आदि उपस्थित रहे।
