Shree Jagannath Rath Yatra: ललितपुर। श्री जगदीश मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति अध्यक्ष राजीव कुमार बबेले सप्पू की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें एक जुलाई को आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव को सफल बनाने की रूपरेखा तय करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा भव्य एवं एतिहासिक होगी।
Shree Jagannath Rath Yatra: श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां पूर्ण
रथ यात्रा श्री जगदीश मंदिर से शुरू होकर घंटाघर, सदरकांटा, पानी की टंकी, सुभाषपुरा होते हुए महावीरपुरा, रावरपुरा, चौबयाना से होकर नदीपुरा, आजाद चौक होते हुए सावरकर चौक से वापिस श्री जगदीश मंदिर आयेगी, जहां पर महाआरती के बाद प्रसाद के रूप में भगवान जगन्नाथ का भात वितरित किया जायेगा।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस यात्रा में विभिन्न स्थानों से संगीत मंडली, झांकियां के अलावा राई-सैरा नृत्य एवं भजन संगीत गाते हुए सुमधुर बैण्ड बजेगें। रथ यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया जायेगा। शहर में जगह जगह स्वागत द्वार एवं तोरण द्वार बनाये जायेगें, जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा आरती कर धर्मलाभ लेगें।
बैठक में जगदीश मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधांशु शेखर हुण्डैत, चन्द्रविनोद हुण्डैत, श्याम सुन्दर हुण्डैत, विभाकांत हुण्डैत, विजयगोपाल हुण्डैत, मनोज हुण्डैत, पंकज हुण्डैत, हृदेश हुण्डैत, प्रवीण हुण्डैत, पीयूष हुण्डैत, राजीव हुण्डैत, आशीष हुण्डैत, रथ यात्रा समिति के संरक्षक प्रताप नारायण दीक्षित, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, रामेश्वर सड़ैया, प्रदीप चौबे, वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू, सरदार बी.के. सिंह, समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार बबेले सप्पू,
महामंत्री रामगोपाल नामदेव, प्रबंधक धर्मेन्द्र रावत, गिरीश पाठक सोनू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवध विहारी उपाध्याय, बृजेश चतुर्वेदी, डा. दीपक चौबे, मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, अजय पटैरिया, प्रमोद साहू, संतोष सोनी, मंत्री मज्जू सोनी, भारतभूषण चौरसिया, अज्जू बाबा, अनिल सोनी, रथयात्रा व्यवस्थापक शशिकांत दीक्षित, प्रशांत शुक्ला, सुनील सैनी, मनीष दुबे,
हरविंदर सिंह सलूजा, नीतेश संज्ञा, हरस्वरूप मालवीय, अवधेश गुरू रावत, गोलू चौबे, विनीत बाबा, रोहित साहू, नंदलाल पहलवान, मीडियाप्रभारी संजू श्रोती, धु्रव सिसौदिया, अमित लखेरा, शैलेश गौतम, अशोक गोस्वामी, चन्द्रशेखर राठौर, दिनेश गोस्वामी, भगत सिंह राठौर, हरिशंकर साहू, अजय साहू, दीपक राठौर, जितेन्द्र राठौर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |