Singer Bhupinder Singh Died: कला एक दो शब्दों का ऐसा नाम जिसकी बजह से हर वह शख्स इसको ग्रहण करके कलाकार बनता है। कलाकार वह व्यक्ति होता है, जिसे हर कोई स्नेह करता है। हर क्षेत्र में कला से ही कलाकार की पहचान होती है। फिल्मी दुनियां में भी अनेक क्षेत्रों में अपनी बेहतरीन कलाकारी के बलबूदे पर कलाकारों ने महारत हासिल की है। आज हम ऐसे कलाकर की बात कर हैं जो मशहूर गजल गायक थे, हमने ऐसे महान कलाकार को 82 वर्ष की उम्र में खो दिया। आइए जानते हैं वह ऐसा कौन कलाकार है जो अब इस दुनियां में नहीं रहा।
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
मशहूर गजल गायक (Ghazal Singer) भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. राजधानी मुम्बई (Mumbai) के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका निधन हो गया है. सिंह काफी लंबे समय से बीमार चले रहे थे. उन्होंने 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी मिथाली सिंह (Mithali Singh) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वह कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे।
डॉक्टर ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें कोलान कैंसर (बड़ी अतढ़ियों में कैंसर) की आशंका थी. स्कैनिंग में कैंसर की आशंका साफ दिख रही थी और ऐसे में और अधिक जांच की जानी बाकी थी। भूपिंदर सिंह का कोविड संक्रमण ठीक नहीं हुआ और वो कोरोना संक्रमित रहते हुए आज शाम करीब 7.30 बजे उनकी मौत हो हुई।
Singer Bhupinder Singh Died: मशहूर संगीतकार रहे भूपिंदर सिंह
आपको बता दें कि भूपिंदर सिंह मशहूर भारतीय संगीतकार रहे और मुख्य रूप से एक गजल गायक थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की है. भूपिंदर सिंह ने बचपन में अपने पिता से गिटार बजाना सीखा था, जो एक खुद संगीतकार थे। संगीतकार मदन मोहन ने 1964 में उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक दिया था.
प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार-मोहम्मद रफी के साथ गाए थे गाने
दिवंगत मशहूर गजल गायक भूपेंदर सिंह ने किशोर कुमार (Kishore Kumar) और मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के साथ कुछ लोकप्रिय युगल गीत गाए हैं। भूपिंदर सिंह को मौसम, सत्ते पे सत्ता, अहिस्ता अहिस्ता, दूरियां, हकीकत और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |