Smartphone Tips and Tricks – वर्तमान समय के तकनीकि युग में हर किसी व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन है। अब स्मार्टफोन के बिना व्यक्ति नहीं रह सकता है। सभी की जिंदगी में स्मार्टफोन अब जरूरी हो गया है। स्मार्टफोन से हर कार्य में अब आसानी हो गई है, हम सभी की यह आदत रहती है कि अगर हम किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं तो उस कार्यक्रम के दौरान हम अपनी फोटो जरूर लेते हैं। यह फोटो हम अपने मोबाइल फोन की गैलरी में सेव करके रखते हैं लेकिन किसी गलती के कारण कभी कभार हमारी फोटो उस गैलरी से डिलीट भी हो जाती है, ऐसे में हमें बहुत ही पस्तावा होता है कि काश उस पल की फोटो हमारे पास अभी होती।
आज हम इस लेख के माध्यम से यह महत्वपूर्ण ट्रिक बता रहें हैं कि आप मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को कैसे रिकवर कर सकते हैं। तो आइए इसके बारे में विस्तारता से जानें-
Smartphone Tips and Tricks – डिस्क रिकवरी टूल
Smartphone Tips and Tricks ( डिस्क रिकवरी टूल ) मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को हम कैसे रिकवर कर सकते हैं तो दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर से डिस्क रिकवरी टूल को डाउनलोड करना होगा, और इसके बाद इस एप्प को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा, इस एप्प की मदद से आप डिलीट हुई फोटो को रिकवर कर सकते हैं। हां दोस्तों इस एप्प टूल्स को डाउनलोड करने से पहले इसकी विश्वसनीयता की आप पूर्ण जांच कर लें।
( डिस्क रिकवरी टूल ) मोबाइल फोन से डिलीट हुई फोटो को रिकवर करने का यह बहुत ही अच्छा एप्प टूल्स है, इस टूल्स को इंस्टॉल करने के बाद आप इसकी सेटिंग कर लें, इसके बाद यह टूल्स जो भी परमीशन मांगे उसे फॉलो करते जायें, जब पूर्ण सेटिंग इस टूल्स की हमारे मोबाइल फोन में हो जाये इसके बाद इस टूल्स एप्प मंे यह बताया जायेगा कि आपकी डिलीट हुई फोटो कैसे रिकवर की जा सकती है, इस एप्प टूल्स में पूरे आइकन रहेंगे जो आपको बतायेंगे कि डिलीट हुई फोटो कैसे रिकवर करें।
गलती से अनेकों बार मोबाइल से जो फोटो डिलीट हो जाती है। वह बिन में चली जाती है। ऐसे में अगर आपसे कोई फोटो गलती से डिलीट हुई है। इस स्थिति में वह फोटो आपके अल्बम में रिसेंटली डिलीटेड सेक्शन में मौजूद हो सकती है। आप वहां से उस डिलीट हुई फोटो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। तो दोस्तो इस एप्प टूल्स की मदद से आप डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |