Solar Generator: आ गया छोटू सोलर पावर जेनरेटर, इसका बैटरी पावर इतनी की टीवी लैपटॉप चलाएं घंटों तक, मोबाइल करें 8 बार चार्ज

Solar Generator: हमारे भारत देश में अनेक जगहों पर सोलर पावर की मदद से ऊर्जा जेनरेट करके इस्तेमाल किया जा रहा है। आप इसका घर इस्तेमाल कर सकते हैं। अब बाजार में ऐसा दमदार जेनरेटर आ गया है। अब लाइट की झंझट से मिलेगी मुक्ति। अक्सर देखा गया है कि घर में इस्तेमाल होने वाले प्रतिदिन के यूज डिवाइसेज को चलने के लिए या चार्ज करे के लिए घर की बिजली आप खर्च नहीं करना चाहते हैं तो हम ऐसे ही जेनरेटर की बात कर रहे हैं।

SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150
SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150

यह पावर जेनरेटर सूर्य की किरणों से पावर लेता है और बिजली बनाता है। आपको यह भी बता दें कि इसे अगर आपको ऑनलाइन के माध्यम से जैसे Amazon एवं Flipkart से खरीदना है तो यह आपको ऑनलाइन सोलर पावर जेनरेट के नाम से मिलेगा। इस जेनरेटर की खास बात यह है कि इसका साइज काफी छोटा है और यह आप हाथ में लेकर कहीं भी ले जा सकते हो। यह बहुत ही किफायती और आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है।

Solar Generator: आखिर यह जेनरेटर कौन सा है

आपको हम जिस बेहतरीन और किफायती जेनरेटर के बारे में बता रहे हैं उसका पूरा नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 है। यह किसी छोटी सी बैटरी के आकार का होता है। इसको आप किसी भी छोटी जगह रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप टीवी, लैपटॉप व छोटी डिवाइसेज को चला सकते हो और इससे मोबाइल तो 8 बार चार्ज कर सकते हो। यह बहुत ही पावरफुल और हल्का उपकरण है।

इसकी क्या है विशेषताएं

इस पावर फुल जेनरेटर की विशेषताए यह हैं कि इसमें 42000Ah 155Wh की क्षमता है। इससे आप iPhone 8 फोन को लगभग 8 बार चार्ज कर सकते हैं। इसका बजन भी काफी कम है मात्र 1.89 किलोग्राम। आप इसे सोलर पैनल 14V-22V/3A मैक्स के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मात्र 19,000 रूपए है। यह बहुत ही छोटा सा है और आप इसे बैग में भी रख सकते हैं और कहीं भी इसे अपने साथ ले जा सकते हैं।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime