Gold Jewellery Scam: सोना असली है या नकली? ये सरकारी ऐप बताएगा असली-नकली का फर्क

Gold Jewellery Scam: आज जमाने में हर कोई व्यक्ति सोने के जेवरात अवश्य खरीदते हैं, चाहे शादी विवाह का सीजन हो या फिर कोई त्यौहार सोने की खरीददारी के लिये हर कोई उतावला रहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि जो सोना आपने खरीदा है वह असली है या नकली, इस बारे में शायद किसी को भी पता नहीं होता है, व्यक्ति ज्वेलरी की दुकान पर जाता है और सोने को खरीदकर अपने घर ले आता है। हम आपको ऐसी ही जानकारी देने जा रहे हैं जिससे यह पता चल जाएगा कि आपने जो सोना खरीदा है वह असली है या नकली।

बता दें कि भारत में बिकने वाले सोने के जेवरात और आर्टिफैक्ट्स पर 6 डिजिट का HUID हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशनद्ध होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्डस (BIS) भारत में सोने की ज्वेलरी को सर्टिफाई करने और हॉलमार्क देने वाली सरकारी एजेंसी है। इसीलिए ग्राहकों को असली हॉलमार्क की पहचान करने में मदद के लिये BIS ने Google Play Store और Apple App Store ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए सोने के जेवरात पर छपा BIS CARE नंबर चाहिए होगा, जिसे ऐप में डालकर तुरंत ही पता चल जाता है कि यह जेवरात असली है या नकली।

Gold Jewellery Scam: हॉलमॉर्क जूलरी ही खरीदें

आमतौर पर देखा जाता है कि कोई भी व्यक्ति सर्राफा बाजार में जब भी सोने के आभूषण खरीदने जाते हैं तो वह बिना हॉलमार्क के ही गहने खरीद लेते हैं, लेकिन असल में उन सोने के गहनों की पूरी तरह से गारंटी नहीं रहती है कि यह असली हैं। सोने के आभूषण काफी महंगा निवेश है हर व्यक्ति चाहता है कि वह शुद्ध और असली सोने के आभूषण ही खरीदें। सरकार ने भी पिछले दो वर्षों से हॉलमार्किंग जूलरी खरीदना अनिवार्य कर दिया है। हॉलमार्क में एक आधिकारिक चिन्ह होता है जो सोने की कीमत और शुद्धता की गारंटी देता है।

Gold Jewellery Scam: BIS ऐप से सोने की शुद्धता ऐसे करें चेक?

अगर आपके पास सोने के आभूषण हैं और आप जानना चाहते हैं कि यह गोल्ड असली है या नकली तो आपको इसकी शुद्धता जांचने के लिये गूगल प्ले स्टोर से BIS CARE ऐप को डाउनलोड कर लेना है इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्ट्रॉल करें फिर अपने नाम, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस से लॉग इन करें। इसके बाद इसे खोले और ‘Verify HUID’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद सोने के आभूषण पर छपा HUID नंबर डालें। यह ऐप तुरंत ही जूलरी के HUID जानकारी देगा। जिसमें ज्वेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर, अस्सेविंग और हॉलमार्किंग सेंटर सहित सोने की शुद्धता भी बता देगा।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime