ललितपुर। श्री सत्य साईं सेवा समिति के तत्वाधान में आज श्री सत्य साईं बाबा जी का 96 वां जन्म दिवस हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। आज प्रशांति विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने श्री सत्य साईं बाबा जी के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि श्री सत्य साईं बाबा ने अपने जीवन में मानव सेवा ही माधव सेवा का संदेश दिया है। उन्होंने कहा बाबा ने अपने जीवन में सेवा कार्य के महत्व को बताते हुए यह भी बताया कि किस प्रकार से सेवा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा ने अपने जीवन में जो सेवा कार्य किए हैं वह ऐतिहासिक हैं तथा वे हम सबके लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा बाबा के बनाए हुए संस्थान चाहे वे शिक्षा के हों या स्वास्थ्य के दोनों ही विश्वस्तरीय संस्थान है, तथा निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा के अनुकरणीय उदाहरण है। बाबा ने अपने संक्षिप्त जीवन काल में पूरे विश्व में अपनी शिक्षाओं का संदेश अपने कार्य के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। प्रशांति विद्या मंदिर के प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कहा प्रशांति निलयम बाबा का आश्रम अनुशासन के लिए देश में अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा बाबा ने हमें सेवा के साथ-साथ अनुशासित रहने का भी संदेश दिया है। उन्होंने कहा बाबा ने कहा है सबसे प्रेम, सबकी सेवा, उन्होंने कहा हमें मानव के प्रति प्रेम रखना एवं मानव की सेवा करना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने बाबा के बताए हुए संदेश लोगों के सामने प्रस्तुत किए तथा उन पर चलने का सभी से आव्हान किया। इस अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा समिति के कन्वीनर धर्मराज यादव, संजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, हर्षिता श्रीवास्तव, अखिलेश झाँ, अनिल श्रीवास्तव, आशा श्रीवास्तव, निशा, साधना, रमन शर्मा, रमेश श्रीवास्तव, बृषभान सिंह, राजेश राय, आनंद शर्मा, मुकुल शर्मा, राहुल शर्मा, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।