Stop Diarrhea Campaign News: स्टॉप डायरिया कैम्पेन का आयोजन ग्राम सिलगन में हुआ सम्पन्न

Stop Diarrhea Campaign News: ललितपुर। बारिश के मौसम में गंदगी और संक्रमण की वजह से डायरिया का खतरा लगातार बना रहता है डायरिया दस्तों को रोकने के लिए जनपद में खास तौर पर डायरिया रुको अभियान संचालित किया जा रहा है। जखौरा ब्लाक में जागरण पहल व रेकिट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में स्टॉप डायरिया केम्पेन का आयोजन ग्राम सिलगन के उपकेंद्र पर डायरिया नेट जीरो के समन्वयक गौरव जैन की देखरेख में संपन्न किया गया।

जिसमें सीएचओ दीक्षिका श्रीवास्तव व एएनएम श्रीमति अखिलेश त्रिपाठी के साथ संस्था की लीड गुलाबी दीदी मनीषा विश्वकर्मा ने महिलाओं एवं बच्चों को खास तौर पर जुलाई से अगस्त तक के समय में व्यक्तिगत साफ सफाई के लिए कहा व दस्तों के दौरान वते व जिंक की गोलियों के सेवन से बच्चे जान पर आया डायरिया रूपी खतरा आसानी से टाला जा सकता है।

Stop Diarrhea Campaign News: स्वच्छ रहेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया

इस दौरान बच्चों को हाथ धोने की सही विधि के साथ साथ शौच के बाद, खाना खाने से पहले, जानवरों को चुने के बाद साबुन से 20 सेकेंड तक सुमन विधि से हाथों को विधिवत धोना भी बताया गया। बच्चों का मल साफ करने के बाद माताएं साबुन से हाथ अवश्य धोएं। पेयजल का साफ और सुरक्षित रखने की विधियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

गौरव जैन ने बताया कि खाने को और पेयजल को खुला नहीं रखना चाहिए, संक्रामक रोगों को फैलाने में मक्खियों का एहम भूमिका रहती है। घर में शौचालय में स्वच्छता रखे। स्वच्छ रहेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया और रोगों से लड़ेगा भी इंडिया।

महत्वपूर्ण लिंक – Redmi Note 13 Pro Price

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime