take loan on whatsapp: अब लोन लेने वालों के लिये बैंक व लोन देने वाली कंपनियांे के यहां जाने की आवश्यकता नहीं है, इस डिजीटल युग में सब कुछ तकनीकि के जरूरत सुविधा मिल रही हैं। आपको बता दें कि मुंबई बेस्ड पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सऐप क्रेडिट लाइन सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इस सुविधा के अनुसार वॉट्सएप यूज करने वाले डॉक्यूमेंटेशन, ऐप को डाउनलोड या एप्लीकेशन भरकर बिना इन्सटेंट लोन ले सकते हैं। यह सुविधा काफी सुविधाजनक है। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए कैशे के आधिकारिक वॉट्सएप नंबर पर “Hi” को टाइप करना होगा। कंपनी ने इस तरह की सर्विस देने वाला पहला फिनटेक एंटरप्राइज होने का दावा किया है।
वॉट्सऐप पर कैसे मिलेगा लोन?
आपको बता दें कि कंपनी एआई-पावड बॉट के अनुसार इस सर्विस को ऑपरेट कर रही है।
- लोन लेने के लिये सबसे पहले कैशे की मदद से इंस्टैंट लोन के लिए यूजर्स को पहले +91 8097553191 नंबर को सेव करना होगा।
- इसके बाद आप वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर HI मैसेज टाइप करना होगा।
- आपके द्वारा मैसेज भेजते ही आपके पास दो ऑपशन आएंगे, गेट इंस्टेंट क्रेडिट और ऑप्शन्स का।
- आपको लोन लेने के लिए गेट इंस्टैंट क्रेडिट पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको अपना पेन कार्ड में जो नाम लिखा है उसे दर्ज करना होगा।
- इस अनुसार अब कैशे की प्राइवेसी पॉलिसी और टमर्स एंड कंडीशन को कन्फर्म करना होगा।
- इस प्रोसेस प्रक्रिया के बाद आपका पैन नंबर आपके सामने आ जाएगा। इसे कन्फर्म करना होगा।
- आपके पैन नंबर जांच के बाद प्रीसीड टू चेक DOB पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अब बॉट आपकी KYC चेक करेगा। इसके लिए प्रीसीड टू चेक पर क्लिक करें।
- KYC प्रक्रिया कन्फर्म होने के बाद आपका एड्रेस सामना आएगा जिसे कन्फर्म करना होगा।
- सभी प्रकार की पूर्ण जानकारी चेक करने के बाद आपको लोन मिलेगा या नहीं ये बताया जाएगा।
कितना मिलेगा लोन?
take loan on whatsapp: वॉट्सऐप फीचर के तहत AI-पॉवर्ड मोड से KYC चेक और वैरिफिकेशन की प्रोसेस पूरी होगी। इसके बाद आपकी क्रेडिट लाइन तय की जाएगी। यानि आपको कितना मैक्सिमम लोन ऑफर किया जाएगा, इसके बारे में पूरी जानकारी आपको दी जाएगी। क्रेडिट लाइन आपकी तरफ से दी जाने वाली कुछ जानकारी के हिसाब से तय की जाएगी। यह सर्विस सैलरिड कस्टमर्स के लिए है।
वॉट्सऐस लोन सुविधा होगी सुविधाजनक
take loan on whatsapp: वॉट्सऐप लोन प्रक्रिया द्वारा लोगों को जो लोन मिलेगा वह बहुत ही सुविधाजनक होगा, इस प्रक्रिया से व्यस्त लोगों का समय भी बचेगा और काम भी आसानी से हो जाएगा, अभी हमें अगर लोन लेना है तो इसके लिए हमें कई सरकारी एवं प्राईवेट लोन कंपनियांे से सम्पर्क साधना होता है तब जाकर हमें लोन मिल पाता है, इसके साथ साथ अनेक दस्तावेज भी हमें जुटाने पड़ते हैं तब लोन मिल पाता है।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |