Tanning Home Remedies: हाथ दिखने लगे हैं काले, तो कॉफी पाउडर का करें इस तरह इस्तेमाल, जानिए टैनिंग हटाने का सबसे नायाब और आसान तरीका

Tanning Home Remedies: Tanning Home Remedies Update| Tanning Home Remedies News| आजकल कई कारण जैसे धूप में भाग दौड़ या दिनभर धूल, मिट्टी में काम लगातार करते रहने से हमारे हाथ काले नजर आने लगते हैं, तो इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर देगी एक आसान सी चीज कॉफी जो हमारे घरों में लगभग सबके यहां पायी जाी है। बता दें कि कॉफी काले हाथों को गोरा करने में अच्छी तरह से मदद करती है, लेकिन इसके इस्तेमाल का तरीका सही होना चाहिये। या यूं कहं आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका आना चाहिये।

आजकल हर किसी की जिन्दगी भाग दौड़ भरी हो गई है। ऐसे में अपने आप पर ध्यान देने की फुर्सत बहुत कम ही लोग निकाल पाते हैं, लेकिन ये आसान सा तरीका आपको बहुत पसन्द आयेगा साथ ही इसको आपको बस नहाते समय या अपने हैण्ड वॉश करते समय या रात को सोने से पहले फैश वॉश करते समय प्रयोग करना है। इसके लिए आपको अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं होगी। हाथ दिखने लगे हैं काले, तो कॉफी पाउडर (Coffee Powder) का करें इस तरह इस्तेमाल, जानिए टेनिंग हटाने का सबसे नायाब और आसान तरीका।

Tanning Home Remedies: इस तरह करना होगा कॉफी पाउडर का इस्तेमाल

बता दें कि आपको सिर्फ करना ये है कि एक 10 रूपये वाला कॉफी पाउडर (Coffee Powder) जोकि सबसे बजट में है थोड़ा सा लेना है और उसमें थोड़ी सी चीनी मिलानी है और हल्का सा कच्चा मिल्क लेना है। इसके बाद तीनों का गाढ़ा मित्रण बनाकर बस अपने हाथों पर 10-15 मिनट मसाज करनी है और फिर सादा पानी से धो लेना है। इसके इस्तेमाल से आपको खुद वा खुद फर्क महसूस होने लगेगा और इसका रिजल्ट भी आपको सामने पहले और अभी का दिखेगा। वह भी पहली ही बार में।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime