Teachers’ grievances memorandum: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

Teachers’ grievances memorandum: (ललितपुर)। जनपद में बेसिक शिक्षकों के लिए मान्यता प्राप्त संगठन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश को शिक्षकों की समस्या संबंधी ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन के जिला महामंत्री राजेश कुमार साध ने बताया कि दिए गए ज्ञापन के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है कि शिक्षकों की अवकाश की सेवा पंजिका के आधार कि मानव संपदा पर अपडेट किया जाए। महिला शिक्षिकाओं की सीसीएल की समस्याओं को खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर अनावश्यक विलंब नहीं किया जाए एवं 10 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों का चयन वेतनमान स्वतः लगाया जाए।

शिक्षक बंधुओं की समस्याओं का हो जल्द निस्तारण-राजेश कुमार साध

Teachers’ grievances memorandum: जिससे शिक्षक परेशान ना हो। समस्त शिक्षक बंधुओं के ग्रेच्युटी विकल्प पत्र लेने के लिए माननीय बीएसए द्वारा बीईओ स्तर पर आदेशित किया जाए। जिससे विकल्प पत्र भरे जा सके। शिक्षकों के समस्त अवशेष का शीघ्र अति शीघ्र भुगतान किया जाए। संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद मुनीर ने कहा कि कई विद्यालयों में कायाकल्प संबंधी कार्य अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि बीएसए को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि ग्राम विकास अधिकारी ग्राम प्रधान से लंबित कार्य पूर्ण कराने हेतु समय निर्धारित किया जाए। साथ ही जिन छात्र-छात्राओं के आधार बीआरसी स्तर पर रजिस्ट्रेशन के बाद भी लंबित है उनको अति शीघ्र प्राप्त कराए जाएं एवं जो बच्चे कक्षा 5 और कक्षा 8 से पास होकर चले गए हैं उनकी फोटो अपडेट की समस्या का भी निदान जल्द से जल्द किया जाए।

Teachers’ grievances memorandum: पोर्टल पर गलत कैटेगिरी को सही कराये जाने की मांग

संगठन के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी अवगत कराया गया की अनेकों शिक्षक जिनका पोर्टल में पिता के नाम के सामने पति का नाम अंकित हो गया है कई शिक्षकों की सर्विस कैटेगरी ओबीसी की जगह जनरल हो गई है कई शिक्षकों के होम टाउन भी गलत अंकित हो गए हैं कई महिला शिक्षिकाओं कि सीसीएल ज्यादा दिख रही है ऐसी अनेकों शिक्षक शिक्षिकाओं की जानकारी पोर्टल पर गलत अंकित हो गई है अतः अंकित गलत जानकारियों को सही कराया। ज्ञापन देते समय कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुनीर के साथ जिला महामंत्री राजेश कुमार साध एवं अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

 

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime