Tech Update: आइफोन ज्यादा गर्म रहता है, धीमा काम करता है या डाटा का अधिक उपयोग करता है तो इसकी सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करनी चाहिए। ऐसे में अगर आपका आइफोन ट्रैक हो रहा है तो कैसे कर सकते हैं इसकी पहचान। आपको बता दें कि हाल ही में वाट्सएप पर ’जीरो-क्लिक अटैक’ की खबर आई थी, जिसमें किसी लिंक पर क्लिक किए बिना ही डिवाइस को हैक किया जा सकता था।
यह आइफोन यूजर्स के लिए भी खतरे की घंटी है। एपल ने स्वीकार किया है कि आइफोन स्पाइवेयर अटैक की पहचान होने पर यूजर्स को पर्सनलाइज्ड नोटिफिकेशन भेजते हैं। ट्रैकिंग के खतरे में आम यूजर्स भी आ सकते हैं। एपल की सिक्योरिटी मजबूत होती है। फिर भी आइफोन ट्रैकिंग से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। ऐसे में नीचे दिए गए स्टेप्स से आइफोन को सुरक्षित रख सकते हैं।
Tech Update: आईओएस को रखें अपडेट
हमेशा अपने आइफोन का लेटेस्ट आइओएस अपडेट इंस्टाल करें। एपल नए सिक्योरिटी पैच जारी करता रहता है, जिससे नए स्पाइवेयर अटैक्स से बचना जा सकता है। इसके साथ ही साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, आइफोन को समय-समय पर रीस्टार्ट करने से स्पाइवेयर का एक्सेस अस्थायी रूप से बाधित हो सकता है। यह स्पाइवेयर को लंबे समय तक छिपकर काम करने से रोक सकता है।
Tech Update: अनजान एप्स और प्रोफाइल्स को हटाएं
अपने आइफोन की सेटिंग्स में जाकर जरनल और उसके बाद वीपीएन एंड डिवाइस मैनेजमेंट में जाकर किसी भी अनजान प्रोफाइल को हटा सकते हैं। वहीं आप सेटिंग्स फिर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी और फिर लोकेशन सर्विसेज में जाकर चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन से एप्स आपकी लोकेशन को एक्सेस कर रहे हैं।आइ एम सिक्योर एक आइफोन एप है, जो स्पाइवेयर डिटेक्शन के लिए उपयोग किया जाता है। यह एप सरकारी संस्थानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सिक्योरिटी टूल्स का कंज्यूमर वर्जन है और एडवांस्ड स्पाइवेयर को पहचान सकता है।
कैसे पता करें कि आइफोन ट्रैक हो रहा है या नहीं
गूगल पर ट्रैकिंग एप के सर्च में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आइफोन को ट्रैक करना आसान हो गया है, लेकिन इसे पहचानना मुश्किल है। अगर कोई आपकी जासूसी कर रहा है तो पता लगाना बहुत कठिन है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां ट्रैक कर रही हैं तो कभी पता नहीं चलेगा। हालांकि कुछ संकेत मदद कर सकते हैं कि फोन ट्रैक किया जा रहा है या नहीं। अगर आइफोन बिना किसी हैवी यूज के भी गर्म रहता है तो यह संकेत हो सकता है कि कोई बैकग्राउंड में आपका डाटा एक्ससेस कर रहा है। यदि आईफोन ऑन या ऑफ होने में सामान्य से ज्यादा समय लेता है तो हो सकता है कि कोई छिपा हुआ एप बैकग्राउंड में काम कर रहा है।
डाटा उपयोग बढ़ जाना
अगर डाटा या वाइ-फाइ का उपयोग अचानक तेजी से बढ़ जाता है और आपको समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हो रहा है तो इसका कारण कोई ट्रैकिंग एप हो सकता है, जो चोरी-छिपे डाटा ट्रांसफर कर रहा हो। इसके अलावा कुछ लोग दूसरों की आइक्लाउड लागिन डिटेल्स जानकर उनका फोन ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही अपना एपल आइडी या आइक्लाउड पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें। यदि आपको संदेह है कि कोई आपके आइक्लाउड से लागिन कर रहा है तो अपने पासवर्ड को तुरंत बदलें और टू-फैक्टर आथेंटिकेशन को आन करें।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- आज कितने बड़े पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां से तुरंत जानिए ताजा अपडेट Petrol Diesel Price
- काम की खबर! आगामी 1 अप्रैल से इन नंबरों पर UPI लेन-देन हो जाएगा बंद, जानिए इसके कारण UPI Number Ban