खोये मोबाइल पाकर खिले मोबाइल मालिकों के चेहरे

  • पुलिस ने 73 गुम हुये मोबाइल खोज निकाले

ललितपुर। जनपद ललितपुर पुलिस की कार्यप्रणाली उनके बेहतर कार्यों से बन गई है। वर्तमान में जनपद की जनता बेखौफ व सुखमय जीवन का आनंद ले रही है। जनपद के पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक का पुलिस कर्मियों से सख्त निर्देश हैं कि कोई भी फरियादी बिना न्याय के नहीं जाने पाये, जिसकी जो भी समस्या है जांच उपरांत उन्हें न्याय मिलना चाहिये। विगत 07 मार्च 2022 को पुलिस ने अपनी टीम की मदद से आम लोगों के खोए हुए मोबाइल बड़ी मात्रा में खोजकर उनके हवाले कर दिये। गुम हुए और खोए मोबाइल के सम्बंध में कुछ मामले जनपद पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने करीब 73 मोबाइल खोज निकाले और उन्हें मोबाइल के मालिकों को सौंप कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसके बाद मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले और उन्होंने जनपद पुलिस को धन्यवाद भी दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए जिनमें आम लोगों ने लिखित रूप से शिकायत कर पुलिस को अवगत कराया कि उनका बहुमूल्य कीमती मोबाइल कहीं उनकी गलती से छूट गया है या कहीं गिर गया है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी कई शिकायतों का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने अपने सर्विलांस टीम की मदद से आम लोगों के गिरे हुए खोए हुए करीब 73 ऐसे मोबाइलों को ढूंढ निकाला जिनकी कीमत करीब 753270 आंकी गई है। इन मोबाइलों में करीब 6500 रुपये कीमत से लेकर करीब 16000 रुपये कीमत के महंगे मोबाइल शामिल है। जिसके बाद दिए गए शिकायती पत्रों के आधार पर सभी मोबाइल के मालिकों को बुलाकर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने मामले का खुलासा करते हुए उन्हें उनके मोबाइल सौंप दिए। अपने खोए हुए गिरे हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले खिले नजर आए और उन्होंने जनपद पुलिस को धन्यवाद दिया। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक विनीत सिंह, कांस्टेबल रविंद्र प्रताप सिंह, रजनीश चौहान, आशीष कुमार, बृजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime