ललितपुर। जनपद में अत्याधिक वर्षा, अतिवृष्टि के कारण जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में फसलों के खराब हो जाने के कारण कृषकों को हुई क्षति का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों एवं क्षति के आकलन हेतु तहसील स्तर पर टीमें गठित कर सर्वे कराया गया था, जिस में गठित समितियों द्वारा जनपद के प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे जिला प्रशासन द्वारा शासन को प्रेषित कर दिया गया था। उक्त रिपोर्ट के आधार पर शासन द्वारा स्वीकृत करते हुए जनपद के लिए क्षतिपूर्ति हेतु धनराशि का आवंटन किया गया था, जिसमें से 55 करोड़ 34 लाख 42 हजार 211 रुपए की धनराशि से जनपद के 1 लाख 3 हजार 212 प्रभावित कृषकों को लाभान्वित किया गया है।
