ललितपुर। ब्लॉक जखौरा क्षेत्र के ग्राम बुढ़वार हाल निवासी नेहरूनगर पूरनलाल झा एवं आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम बुढ़वार में कुछ वर्ष पूर्व प्रेमनारायण प्रजापति पुत्र तुलसी प्रजापति झांसी को पीड़ित ने किराये पर घर दिया था। अब वर्तमान स्थिति यह है कि दबंग प्रेमनारायण ने पीड़ित के मकान पर कब्जा कर लिया। यहां तक की पीछे ब्रहमगौड़ बाबा का मंदिर भी है, जिस पर भी दबंग व्यक्ति ने आगे से रास्ता बंद करते हुये अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जब इस बारे में पीड़ित ने उसे उलाहना दिया और मकान खाली करने के लिए कहा एवं गौड़ बाबा का रास्ता खोले जाने की मांग की गई तो पीड़ित के साथ गाली-गलौच करते हुये मारपीट कर दी गई। बताया गया है कि ब्रहमगौड़ बाबा मंदिर पर आस-पास के लोग पूजा अर्चना करने आते थे, रास्ता बंद होने की बजह से वह भी बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे हैं। समस्त लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित के मकान का कब्जा हटवाया जाये एवं ब्रहमगौड़ बाबा मंदिर का रास्ता कब्जा मुक्त कराया जाये। ज्ञापन में पूरनलाल झा, सरजू प्रसाद झा, भारतलाल झा, लक्ष्मन झा, नत्थूलाल झा, गनेश झा, राजकुमार झा, पप्पू झा, प्रमोद झा, भगवानदास झा आदि के हस्ताक्षर बताये गये।
दबंग व्यक्ति झांसी का है निवासी
पीड़ित ने बताया कि दबंग व्यक्ति झांसी क्षेत्र का निवासी है, वह कुछ वर्ष पूर्व ललितपुर के ग्राम बुढ़वार में आया था और पीड़ित के मकान में किराये से रहने लगा था, अब दबंग व्यक्ति के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि उसने ब्रहमगौड़ के मंदिर में ही कब्जा कर लिया।