ललितपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18.11.2021 को महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का जनपद आगमन हुआ। इस अवसर पर पुलिस लाइन्स में उनका हैलीकॉप्टर उतरा, जहां जनपद के सभी आला अधिकारी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेे। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जनपद के विकास कार्यों पर संक्षिप्त वार्ता की। इसके उपरान्त उन्होंने पुलिस लाइन्स से राजकीय इण्टर कॉलेज के लिए प्रस्ताथान किया। राजकीय इण्टर कॉलेज सभागार में महामहिम राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय झांसी तथा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु आवश्यक वस्तुओं का वितरण समारोह आयोजित किया गया। यहां पर महामहिम राज्यपाल महोदया ने पहुंचकर सर्वप्रथम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाये गए विभिन्न स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया, तत्पश्चात माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरान्त स्वागत गीत एवं पुष्प भेंट कर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0 मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू सहित, कुलपति बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय झांसी एवं कुलपति कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद के 160 आंगनबाड़ी केन्द्रों को सशक्त बनाये जाने के लिए प्री स्कूूल किटों का वितरण किया जा रहा है। कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण मुक्त करने के लिए जनपद में विभिन्न विभागों के कन्वर्जेन्स से पोषण अभियान संचालित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार के रुप एवं ड्राई राशन का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही रेगुलर मेडिकल चैकअप के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य की जांच व आवश्यकता पड़ने पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसके उपरान्त जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जनपद में पोषण अभियान के तहत अब तक 19820 बच्चों को कुपोषण मुक्त किया जा चुका है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं को पोषण वेक्टर एप्लीकेशन के माध्यम से और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आई0सी0डी0एस0 विभाग अन्य विभागों के समन्वय से महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में विधायक सदर ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि आज आपके मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हम सभी का सौभाग्य है कि आज राज्यपाल हमारे जनपद में पधारी हैं, आपके आर्शीवाद से यह जनपद निश्चित रुप से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं अन्त्योदय की भावना अर्थात अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास के उद्देश्य से बनायी गई हैं, जिन्हें अंतिम छोर तक पहुंचाने का संकल्प आज हम सभी को यहां से लेना है। इसके उपरान्त कुलपति बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय, झांसी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्यपाल महोदया द्वारा विश्वविद्यालयों को महिला एवं बाल विकास से जोड़ना एक अनूठी पहल है। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए पूर्ण रुप से सहयोग करेगा, आवश्यकता पड़ने पर विश्वविद्यालय जिला प्रशासन के साथ है। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए राज्यपाल द्वारा बहुत अच्छी पहल की है। सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि राज्यपाल आज प्रदेश के अंतिम छोर पर ललितपुर पधारी हैं। ललितपुर जिले के लोग बहुत मेहनती हैं। राज्यपाल के आने से हमारी स्वयं सहायता समूह एवं आगनबाड़ी की बहनों को बहुत प्रेरणा मिली है। मेरा सौभाग्य होगा कि कल भी मैं झांसी जनपद में आपका स्वागत कर सकूंगा। इसके उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि ललितपुर जनपद प्रदेश के अंतिम छोर पर बसा हुआ जिला है, यहां राज्यपाल का आगमन हम सभी के लिए अत्यन्त सौभाग्यपूर्ण है। हम सभी ललितपुरवासी आपका हार्दिक अभिनन्दन करते हैं एवं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं आपका मार्गदर्शन हमें प्राप्त होता रहे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के परिवेश में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं, साथ ही जनपद में ओडीओपी के तहत भी महिलाएं अपने उत्पाद तैयार कर जिले का नाम रौशन कर रही हैं। आज देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, मैने अपने जीवन में ऐसे कार्य पहली बार देखे हैं। वर्तमान में गरीबों के निःशुल्क राशन की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी पूरा सहयोग करते हैं। प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों की समस्याओं एवं परेशानियों को समझा एवं उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कीं। इसके उपरान्त कार्यक्रम बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय झांसी द्वारा 04 लाख की 10 किटें 10 हजार रु0 प्रति किट की दर से प्रदान कीं, इसी प्रकार 1.25 लाख की 25 किटें 05 हजार रु0 प्रति किट की दर से जनपद के लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक की ओर से, 1.25 लाख की 25 किटें 05 हजार रु0 प्रति की दर से बजाज पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से, 1.25 लाख की 25 किटें 05 हजार रु0 प्रति की दर से श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय द्वारा, 1.25 लाख की 25 किटें 05 हजार रु0 प्रति की दर से पहलवान गुरुदीन महाविद्यालय पनारी की ओर से, 55 हजार की 50 किटें 1100 प्रति किट की दर से कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा की ओर से प्रदान की गईं। इस प्रकार जनपद की 160 आंगनबाड़ी केन्द्रों को 09 लाख 55 हजार की आवश्यक वस्तुएं जिनमें मुख्यतः कुर्सी, टेबिल, ट्राईसाइकिट, झूले वाले घोड़े, वाइट बोर्ड, वजन की मशीन, बर्तन, स्टील के स्टोरेज, खिलौन एवं किताबें वितरित की गईं। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 01 करोड़ की धनराशि का सी0सी0एल0 डेमो चैक प्रदान किया गया। उक्त के अतिरिक्त जनपद ललितपुर में संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन आश्रम के संचालक श्री प्रदीप मिश्रा को 13 हजार की लागत से वॉशिंग मशीन, 20 हजार की लागत से 04 कूलर फैन, 25 हजार की लागत से एक रेफ्रिजरेटर, 20 हजार की लागत से आर0ओ0/वाटर प्यूरीफायर, 40 हजार की लागत से 46 इंच का टीवी, 16 हजार की लागत से 02 गीजर एवं 49 हजार की लागत से 70 रजाई तथा 25 हजार की लागत से सामान रखने के लिए 04 रैक प्रदान किये। इसके अतिरिक्त उन्होंने वृद्ध आश्रम के 70 संवासियों के लिए 70 सेट कम्बल एवं स्वेटर भी प्रदान किये। इस प्रकार कुल 208000 रु0 की लागत से वृद्धजनों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाये जाने हेतु विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए जनपद का अग्रणी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ललितपुर, बजाज एनर्जी (ललितपुर पावन जनरेशल कम्पनी लिमिटेड), श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय, ललितपुर, कुलपति बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय, झांसी पहलवान गुरुदीन ग्रुप ऑफ कॉलेज, ललितपुर एवं अन्य सहयोगियों को प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे उन्हें विकसित होने में सहयोग मिलेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गरीब बच्चे आते हैं, जिनके लिए पढ़ना, बढ़ना कठिन होता है, इसलिए हमारा यह दायित्व बनता है कि हम आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ध्यान दें। समाज की ओर से जो मिलता है, उसका सदुपयोग आंगनबाड़ी में होना चाहिए। मा0 प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य किया गया, जिससे इन केन्द्रों पर बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। सभी जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखना चाहिए। वर्तमान में टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति व भोजन की गुणवत्ता से सम्बंधित सभी फोटोग्राफ लिये जाते हैं। आज हम सभी को संकल्प लेना है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जो भी कमी दिखाई देती है, उसे हम व्यक्तिगत प्रयासों से पूरा करने की कोशिश करें, ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारियां समझें। ग्राम के प्रतिनिधि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले सामग्री की निगरानी करें, कि उस सामग्री का प्रयोग हो रहा है या नहीं, समय से भोजन बन रहा है या नहीं, बच्चों को पोषाहार मिल रहा है या नहीं। बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हम सभी को सतत प्रयास करने होंगे। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुलशन कुमार, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
