Throat Cough Home Remedies: वर्तमान समय के इस बारिश वाले मौसम में हर किसी को सर्द होने के कारण गले में अचानक खिच खिच सी होने लगती है। इस खिच खिच के कारण व्यक्ति ना तो अच्छी तरह से बोल पाता है और ना ही अच्छी तरह से कोई चीज खा सकता है। यानि कुल मिलाकर गले में परेशानी ही रहती है। यह परेशानी क्या है तो जानें यह परेशानी मुख्यता गले में कफ के जमे होने की है। जिस कारण व्यक्ति को सांस लेने में या फिर कुछ चीज को खाने में दिक्कत होती है। तो आइए दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप गले में जमे कफ को आसानी से निकाल सकते हैं।
Throat Cough Home Remedies: कफ निकालने के लिए शहद में काली मिर्च मिलाकर खाएं
बरसात के बदलते मौसम में अक्सर कई लोगों के गले में कफ जम जाता है। जिसके कारण गले में अनेक प्रकार की दिक्कत पैदा होती है। ऐसे में अगर इस कफ को निकालना है तो शहद का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि शहद में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते हैं। वहीं काली मिर्च भी खांसी की समस्या से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार होती है। जैसे की अगर आप शहद में काली मिर्च मिलाकर सेवन करते हैं तो इससे गले में जमा कफ आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। इसके लिए व्यक्ति दिन में 3 से 4 बार इसका सेवन करें, पूर्ण राहत मिलेगी।
Throat Cough Home Remedies: तुलसी एवं अदरक के काढ़े का करें सेवन
गले में कफ जमे होने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप तुलसी और अदरक का काढ़ा बनाकर पीएं क्योंकि इनमें एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद रहते हैं। जिससे यह गले, सीने या छाती में जमा कफ आसानी से निकाल देते हैं। इसका सेवन प्रतिदिन 2 से 3 बार करना अनिवार्य है। जिससे काफी राहत मिलेगी।
गर्म पानी नमक के लें गरारे
गले में कफ जमे होने की समस्या को दूर करने के लिए एक और बेहतरीन घरेलू उपाया है। जिस किसी को भी यह समस्या हो रही है वह हल्का सा गर्म पानी करके उसमें नमक मिला दें। इसके बाद वही गर्म नमक पानी के गरारे लें। इस समस्या से शत प्रतिशत लाभ मिल जाएगा।
नींबू का रस एवं शहद पीने से समस्या होगी दूर
जिस किसी व्यक्ति को गले में कफ जमा हो वह इस घरेलू उपाय से समस्या से निजात पा सकते हैं। नींबू के रस में शहद मिलाकर पीने से स्वास्थ्य सम्बंधी अनेक लाभ तो है हीं। यह सूजन को कम करने और कफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- UP News Update 2022: अजब गजब दिव्यांग का राष्ट्रप्रेम! दिव्यांग बच्चे ने राष्ट्रप्रेम के प्रति फहराया तिरंगा झण्डा
- OPPO Reno 8 4G: OPPO ने लॉन्च किया दिल लूटने वाला स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर लोग दिल दे बैठे, जाने फीचर्स
- LPG Gas Subsidy 2022: उपभोक्ताओं के लिए खुश खबरी! फिर शुरू हो रही घरेलू गैस सिलेन्डर पर सब्सिडी, इतने रूपये सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर
- Indian Railways News Update: रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर को लेकर आयी बड़ी खुश खबरी, यह नियम हुआ लागू
- PM Modi 5G Speech: देश में कब शुरू होगा 5G? प्रधानमंत्री मोदी ने कही यह बात, सुनकर दंग रह जाएंगे आप
- Belly Fat: लो कर लो ये उपाय! इन घरेलू नुस्खों से कम हो जाएगी पेट की चर्बी, बस करें यह आसान काम
- Redmi K50 Ultra Launched: लो आ गया मोबाईल का बाप! रेडमी का धांसू 180MP कैमरा वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
- Petrol diesel New Price: लो मिल गई राहत! पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, नई कीमत हुईं जारी, जानें लेटेस्ट रेट