Tree Plantation Campaign 2022 – वृक्षारोपण महा अभियान 2022 की तैयारियों सम्बन्धी जोनल समीक्षा बैठक सम्पन्न

Tree Plantation Campaign 2022 – ललितपुर। मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड़ जोन उ.प्र., झांसी पी.पी.सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण महाअभियान 2022 की तैैयारियों सम्बन्धी जोनल समीक्षा बैठक, कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य वन संरक्षक द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। एन.के. सिंह, वन संरक्षक चित्रकूट धाम वृत्त बांदा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड़ क्षेत्र में बीज बुआन कार्य का उपयोक्त समय 15 जून से 30 जून है। इसी के अन्तर्गत बोनानाली की हाफफिलिंग कराकर बीज बुआन कार्य पूर्ण कर लिया जायें एवं वृक्षारोपण 2022 को सफल बनाने हेतु सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये।

Tree Plantation Campaign 2022 – बीज बुआन वृक्षारोपण के पूर्व कर लें

वृक्षारोपण 2022 की तैयारी के सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी झांसी द्वारा नगर वन योजना के तहत होने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध में विस्तृत पूर्वक बताया गया, प्रभागीय निदेशक सा0वा0प्रभाग ललितपुर द्वारा बोनानाली एवं सुरक्षाखाई (हाफफिलिंग एवं बीजबुआन) के सम्बन्ध में विस्तृत पूर्वक बताया गया। बोनानालियों एवं सुरक्षाखाई की दरेसी एवं बीज बुआन वृक्षारोपण के पूर्व कर लें, जिससे बीज समय से अंकुरित हो सकें। प्रभागीय वनाधिकारी उरई द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य विभागो को पौध वितरण हेतु इन्डेट जारी करने की कार्यवाही समय से पूर्ण कर लें।

Tree Plantation Campaign 2022 – वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्यो को समय से निष्पादित करें

Tree Plantation Campaign 2022 – प्रभागीय वनाधिकारी चित्रकूट द्वारा फलोंद्यान योजना के बारे में बताया गया। प्रभागीय वनाधिकारी बांदा द्वारा शक्तिवन योजना के तहत होने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी दी एवं प्रभागीय वनाधिकारी महोबा द्वारा अमृत वन, अमृत सरोवर के सम्बन्ध में सभी को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। मुख्य वन संरक्षक द्वारा बुन्देलखण्ड़ जोन के सभी उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारियों, उप प्रभागीय वनाधिकारियों एवं समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों को अमृत वन योजना की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रदेश में बुन्देलखण्ड़ जोन की रैकिंग के दृष्टिगत प्रशन्नता व्यक्त करते हुये कहां गया कि इसी भांति सभी लोग मनयोग वर्षाकाल 2022 में होने वाले वृक्षारोपण को सफल बनायें।

तत्कनीकी विषय पर मार्ग दर्शन प्रदान किया गया

जिसके साथ यह भी कहा गया है कि जो अन्य राजकीय विभागों द्वारा कराये जाने वाले गड्डा खुदान व पी0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड किये जाने की कार्यवाही 25.06.2022 तक पूर्ण करा लें। उक्त कार्य हेतु अपने-अपने जनपद के अन्य राजकीय विभागो के साथ वहत समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देष दिये गये है। जो प्रचलित अग्रिम मृदा कार्यो के रियल टायम मॉनीटिंग जीयो टेंगिग तथा नर्सरी मेनेजमेन्ट सिस्टम को सुद्धण बनाकर अमृत वन, अमृत सरोवर, फलोद्यान, शक्तिवन की स्थापना हेतु साईट स्पेशिफिक प्लान तैयार कर वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2022 को सफल बनाने का आहवान करते हुये उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रेरित कर तत्कनीकी विषय पर मार्ग दर्शन प्रदान किया गया।

कार्यशाला में यह अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में वन संरक्षक चित्रकूट धाम वृत्त बांदा एन0के0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी झांसी वी0के0मिश्रा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर डी0एन0सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी उरई जे0पी0एन0 तिवारी, यू0सी0राय प्रभागीय वनाधिकारी हमीरपुर, संजय कुमार मल्ल प्रभागीय वनाधिकारी महोबा, संजय अग्रवाल प्रभागीय वनाधिकारी बांदा, आर0के0 दीक्षित प्रभागीय वनाधिकारी चित्रकूट, ज्ञान सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी ललितपुर एवं बुन्देलखण्ड़ जोन के अन्य उप प्रभागीय वनाधिकारी व समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी उपस्थित रहें। डी0एन0सिंह प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, ललितपुर द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये बैठक का समापन किया।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime