जिला कांग्रेस कमेटी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

ललितपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवनीत किलेदार ने की व मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी मनीष श्रीमाली ने किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थल पर पहुंचकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पटेल साहब के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार साहब का योगदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर भारत की आजादी तक अनवरत जारी रहा, अपनी शिक्षा दीक्षा विदेश से लेने के बाद वह भारत आए और महात्मा गांधी से प्रेरित होकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भागीदारी की इसके उपरांत खेडा का संघर्ष उनके जीवन की महत्वपूर्ण जीत के रूप में याद किया जाता है, वक्ताओं ने कहा कि जब 1918 में भयानक सूखा पड़ा तो खेड़ा के किसानों ने अंग्रेजी हुकूमत से करों में कटौती करने की मांग की थी जिसे अंग्रेजी सरकार ने अस्वीकार कर दिया। इसके उपरांत सरदार बल्लभ भाई पटेल व महात्मा गांधी जी ने किसानों को साथ लेकर अंग्रेजी हुकूमत का जबरदस्त विरोध किया जिससे सरकार को झुकना पड़ा इस घटना के बाद सरदार साहब का कद और बड़ गया। भारत के स्वतंत्र होने के पश्चात उन्होंने प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री की जिम्मेदारी निभाते हुए भारत की रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक गणराज्य के रूप में स्थापित करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। आज उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ सुनील खजुरिया, पीसीसी, पूर्व नगर अध्यक्ष हरी बाबू शर्मा, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रामभरोसे कुशवाहा, नीलेश पटेल प्यासा, उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, सचिव महेंद्र पनारी, सुजान पटेल, नगर उपाध्यक्ष अशोक स्वर्णकार, राहुल सेन, मनीष श्रीमाली, बहादुर अहिरवार, आसिफ खान, सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime