UGC NET Admit Card 2022: यूजीसी नेट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 8 जुलाई 2022 से परीक्षा को आयोजित करने जा रही है. ऐसे में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को इस बात की चिंता है कि आखिर कब तक यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड आएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूजीसी नेट 2022 के एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2022) जल्द ही जारी कर दिये जायेंगे। इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम हफ्ते में ही जारी हो सकते हैं। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
UGC NET Admit Card 2022: हफ्ते के प्रथम सप्ताह में आ सकते हैं एडमिट कार्ड
आपको बता दें कि इस वर्ष यूजीसी की परीक्षाएं 8,9,11 व 12 जुलाई और 13,14 अगस्त को करवाए जायेंगे। अभी जिन छात्रों को परीक्षा शेड्यूल की जानकारी नहीं है तो वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डिटेल्ड डेटशीट को जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि परीक्षा सिर्फ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में ही आयोजित होगी। यूजीसी नेट की परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली की शुरूआत सुबह 9ः00 बजे से होगी जो दोपहर 12ः00 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3ः00 बजे शुरू होगी और शाम 6ः00 बजे खत्म होगी। तो इस प्रकार परीक्षा होंगी।
ऐसे करें यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सर्वप्रथम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- प्रवेश पत्र जारी होते ही होमपेज पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड देखा जा सकेगा।
- परीक्षार्थी अपनी एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन भरकर लॉगिन करना होगा।
- पूरी जानकारी भरने के बाद सब्मिट के बटन पर प्रेस करना होगा।
- अब आप स्क्रीन पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड को दे सकेंगे।
- इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
एग्जॉम सेंटर पर यह दस्तावेज ले जाना आवश्यक
परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को प्रवेश केवल एडमिट कार्ड के जरिए दी जायेगी। ऐसे में सभी छात्र अपना एडमिट कार्ड ध्यान से रखें। आपको बता दें कि परीक्षार्थियों को पोस्ट के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। इसलिए उन्हें ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट एग्जाम आयोजित कराती है।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |