ललितपुर। महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत 18.11.2021 को जनपद ललितपुर में प्रस्तावित है, प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत महामहिम राज्यपाल के अपराह्न में ललितपुर पहुंचने की संभावना है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत उनके द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं टीबी मरीजों से सम्बंधित स्वयं सहायता समूहों, संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। समीक्षा बैठक टीबी रोग के उन्मूलन पर केंद्रित होगी। इसके उपरान्त महामहिम राज्यपाल जिला कारागार में बंदियों विशेषकर महिला बंदियों से मिलकर उनके लिए आवश्यक उपयोगी वस्तुएं प्रदान करेंगी। इसके उपरान्त महामहिम राज्यपाल राजकीय इण्टर कॉलेज में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने हेतु आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगी, जिसमें बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय झांसी एवं कृषि एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय बाँदा के कुलपति भी उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात उनके द्वारा रामनगर स्थित पं0 दीनदयाल वृद्धाजनों के आश्रम का भी भ्रमण किया जाएगा, जहां पर वे बृद्धजनों से मुलाकात कर उन्हें उपयोगी सामग्री का वितरण करेंगी।
प्रेसनोट-सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ललितपुर