Universal Pension Income Programme: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ने जा रही है रिटायरमेन्ट व पेंशन की रकम, जानिए सरकार की यह नई योजना

यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम | Universal Pension Income Programme |

Universal Pension Income Programme: केन्द्र की मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नई खुशखबरी देने जा रही है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने बताया कि देश के सरकारी कर्मचारियों के रिटायमेन्ट की उम्र बढ़ेगी इसके साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू की जानी चाहिए। इस योजना के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रूपये का पेंशन दिया जाना चाहिए।

Universal Pension Income Programme

सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों को यह खुशखबरी देगी। बता दें कि पीएम आर्थिक सलाहकार समिति द्वारा एक सुझाव जारी किया गया है और जिसमें अवगत कराया गया कि देश में कर्मचारियों के काम करने की उम्र सीमा बढ़नी चाहिए। आगे प्रधानमंत्री सलाहकार समिति ने कहा कि देश में रिटायरमेन्ट की उम्र बढ़ाने के साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिये। इस प्रक्रिया के लिए समिति ने अपना प्रस्ताव भी भेजा है।

Universal Pension Income Programme: सीनियर सिटीजन सुरक्षा के लिए यह दिया सुझाव

जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों के लिए हर महीने कम से कम 2000 रूपये का पेंशन दिया जाना चाहिए, बता दें कि पीएम आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश भी की है। इस प्रक्रिया के लागू होने से कर्मचारियों में काफी खुशी की लहर दौड़ेगी।

50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए स्किल डेवलपमेंट की बात कही गई

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक बताया गया कि अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत होगी और सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा सकता है।

सरकार को समीक्षा कर बनानी होगी नीति

आगे कहा गया कि केन्द्र व राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां मंथन करते हुये बनानी चाहिए। इससे कौशल विकास किया जा सके। इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime