UP Crime News: ललितपुर में अपहरण के प्रयास में वांछित इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

UP Crime News: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा थाना नाराहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/25 धारा 140(3)/351(3) BNS में 25,000 रुपये के इनामिया 01 नफर वांछित अभियुक्त कल्लू पुत्र बाबूलाल आदिवासी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मुहल्ला नाले की बस्ती पृथ्वीपुर थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी म0प्र0 को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी मुकदमा के साथ अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा उसके अपहरण का प्रयास करने व कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नाराहट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई थी। थाना नाराहट पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर, सूक्ष्मता से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर, संदिग्धों की पहचान हेतु प्रयास किये जा रहे थे।

घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 04 पुलिस टीम लगायी गई थी, जिसमें अलग-अलग थानों/चौकियों /सर्विलांस /स्वाट पुलिस टीम द्वारा जनपद ललितपुर, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, ओरछा/निवाड़ी व जनपद झांसी के 300 कि0मी0 के दायरे में लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गयी, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करायी गयी थी। सीसीटीवी कैमरों/सर्विलांस व अन्य धऱातलीय सूचना की मदद से 03 अभियुक्तगण- अजय, राज व मोनू उपरोक्त को पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया गया था।

अभियुक्त कल्लू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 146/25 धारा 140(3)/351(3) BNS थाना नाराहट जनपद ललितपुर।
2. मु0अ0सं0 407/25 धारा 109 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालबेहट जनपद ललितपुर।
3. मु0अ0सं0 404/25 धारा 318(2) BNS थाना तालबेहट जनपद ललितपुर।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. पारुल चंदेल थानाध्यक्ष थाना नाराहट जनपद ललितपुर।
  2. व0उ0नि0 राजेश कुमार यादव थाना नाराहट जनपद ललितपुर।
  3. उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार थाना नाराहट जनपद ललितपुर।
  4. हे0कां0 योगेश प्रताप सिंह थाना नाराहट जनपद ललितपुर।
  5. कां0 विवेक राठौर थाना नाराहट जनपद ललितपुर।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime