UP Farmer ID 2025 Update: केन्द्र सरकार देश के करोड़ों किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ पात्र किसानों को बखूबी मिल भी रहा है। देश के किसानों को अब 21वीं पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। लेकिन यूपी सरकार ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि बिना पहचान पत्र के सरकारी योजना का किसानों को अब लाभ नहीं मिलेगा।
यानि जिन किसानों ने अभी तक किसान पहचान पत्र (Farmer ID) नहीं बनवाई है तो उनको सरकारी योजनाओं का लाभ भूलकर भी नहीं मिलेगा। जानकारी के अनुसार बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक नया फरमान जारी किया है कि अगर सरकारी योजनाओं का लाभ चाहिए है तो उन्हें किसान पहचान पत्र बनवाना होगा। यानि मतलब साफ है कि इसके बिना न तो किसानों को सब्सिडी वाली खाद, बीज मिलेगी और न ही पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त। आइए जानते हैं आखिर किसान पहचान पत्र क्या है, और इसे कैसे बनवा पाएंगे।
विशेष अभियान के तहत किसान बनवा पाएंगे पहचान पत्र
खबर के मुताबिक बता दें कि प्रमुख सचिव के निर्देशन में बीते 16 अक्टूबर 2025 से किसान पहचान पत्र बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिन किसानों के अभी तक पहचान पत्र नहीं बने हैं वह कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम जो गांवों में कैंप लगाकर किसान पहचान पत्र बना रही है। इसलिए किसानों को भी यह पहचान पत्र बनबाने के लिए किसी भी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नही है। जैसे ही किसानों का यह पहचान पत्र बनकर तैयार हो जाएगा उन्हें यथावत जिन योजनाओं का लाभ अभी तक मिल रहा है वह उनका लाभ निरंतर प्राप्त कर सकेंगे।
किस तरह से बनेगा किसान पहचान पत्र
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांव में कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान कैंप लगाकर किसान पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। इसलिए आप अपने नजदीकी गांव में जिस जगह कैंप लगा है वहां से यह पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड और खेती से संबंधित दस्तावेज लेकर जाना होगा। इसी के साथ ही आप अगर जागरूक हैं तो घर पर ही ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आप ’फार्मर आईडी कैसे बनेगा’ पर क्लिक करके जान सकते हैं।
पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त के लिए पहचान पत्र जरूरी
आपको महत्वपूर्ण जानकारी के माध्यम से यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त की घोषणा कभी भी सरकार कर सकती है, और अब इस योजना का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका किसान पहचान पत्र बना हुआ है, अन्यथा की स्थिति में उन किसानों के खाते में पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त नहीं आएगी जिनका पहचान पत्र अभी तक नहीं बना है। इसलिए किसान यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करा लें।
महत्वपूर्ण लिंक –
| Whatsapp Group | Click Here | 
| Telegram Group | Click Here | 
यह भी पढ़ें: –
- Nokia Magic Pro Max: बाहुबली बनकर आ रहा नोकिया का धांसू स्मार्टफोन, इसमें 200MP कैमरा और 13500mAh बैटरी बैकअप
- Ration Card: राशन कार्ड धारकों को बड़ी खुशखबरी! डिजिटलीकरण से मिलेंगे इतने लाभ

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।

