UP Firozabad News: पिता को बेटे को डांटना पड़ गया महंगा, पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ट्रेन के ट्रैक पर लेट गया, मौके पर पहुंचकर जीआरपी ने बचाई छात्र की जान

UP Firozabad News: बच्चे मन के सच्चे और पक्के होते हैं, बच्चे जो ठान लेते हैं उसे करके भी दिखा देते हैं। बच्चों से कभी भी मां-बाप को नहीं उलझना चाहिए। ऐसी की ताजा घटना आपको इस खबर के माध्यम से बता रहे हैं। घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद की है। यहां पर एक पिता ने बच्चे को जरा सा डांट क्यों दिया कि बच्चे को पिता की बात सुई की तरह चुभ गई और उसने अपनी जान देने की ठान ली।

पिता ने सिर्फ बच्चे किसी गलती को लेकर सिर्फ यही कहा कि चला जा दोबारा मुंह मत दिखाना मुझे, बस इतनी सी बात बच्चे को सीने में तीर की तरह चुप गई और बच्चा रेल की पटरी के ट्रैक पर लेट गया। वह तो गनीमत यह रही कि तुरंत ही जीआरपी पुलिस ने बच्चे को ट्रैक पर पड़ा देख लिया और बच्चे को वहां से तुरंत उठा लिया। पिता को बेटे को डांटना पड़ गया महंगा, पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ट्रेन के ट्रैक पर ले गया। आइए जानते हैं आगे पूरी खबर के बारे में।

UP Firozabad News: समय रहते जीआरपी पुलिस ने नहीं पहुंचती तो घट जाती घटना

जानकारी के मुताबिक बता दें कि वह तो जीआरपी पुलिस की गनीपत रही कि सीसी टीवी कैमरे की मदद से वह मौके पर पहुंच गई और बच्चे को तुरंत ही ट्रेन कि ट्रैक से उठा लिया, अन्यथा थोड़ी देर बाद उस ट्रैक पर गाड़ी आ रही थी, अगर जीआरपी की मदद से बच्चे को नहीं हटाया जाता तो जिददी बच्चे की जान भी जा सकती थी। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया। जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

Gold Price: तेज गति से बढ़ रहा सोने का भाव, इस महीने ऊंचे आसमान पर पहुंचे दाम, ये हुये ताजा रेट

UP Firozabad News: छात्र आईटीआई की कर रहा है पढ़ाई

जानकारी के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि जो बच्चा छात्र पिता के गुस्से से आहत होकर ट्रेन कि ट्रैक पर लेटकर जान देने का प्रयास कर रहा था। वह बच्चा छात्र आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है। उसके और पिता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिससे गुस्से में आकर छात्र युवक ने जान देने का प्रयास किया था।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime