UP Lalitpur Crime News: ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन मे जनपद मे अपराध की रोकथाम व गैर जमानती अपराधियो/ वारण्टियो की गिरफ्तारी व संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे थाना स्थानीय पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग व रोक थाम जुर्म जरायम के अभियान हेतु प्रभारी निरीक्षक महरौनी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।
इसी क्रम मे गठित टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग व रोक थाम जुर्म जरायम हेतु भ्रमणशील के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर एक बारगी दबिश देकर बहद कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितपुर से 19.08.2024 को समय करीब 00.25 बजे रात्रि को 09 व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुये पकडे गये थे।
पकडे गये व्यक्तियो/ अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद बण्डल सील सर्व मोहर जिसमे अलग अलग चिट बन्दीशुदा क्रमशः मालफड़ 11060/- रू0 व 52 अदद ताश पत्ता (एक अदद ताश गड्डी) व अलग – अलग अभियुक्त वार जामा तलाशी से 09 चिट बन्दी मे कुल 4500/- रू0 ( कुल बरामदगी 15560/- रूपये) मय 09 अदद मोबाईल सील सर्व मोहर अभियुक्त वार अलग अलग चिट बन्दीशुदा माल बरामद हुआ । जिससे अभि.गण उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु.अ.सं. 252/2024 धारा 13 जुआ अधि0 19.08.2024 को पंजीकृत हुआ । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
UP Lalitpur Crime News: अभियुक्तगण के नाम पता
- प्रताप निरंजन पुत्र अमृतलाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मास्टर कालोनी कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर
- प्रदीप पटेरिया पुत्र राम किंकर उम्र करीब 33 वर्ष निवासी मास्टर कालोनी कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर
- शिवकुमार राय पुत्र नन्दराम उम्र करीब 21 वर्ष निवासी बानौनी थाना बानपुर जिला ललितपुर,
- हरिओम पाल पुत्र हन्नूपाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बनौनी थाना बानपुर जिला ललितपुर,
- शैलेन्द्र कुमार पुत्र श्यामबाबू खटिक उम्र करीब 37 वर्ष निवासी मोहल्ला नाहराट रोड थाना महरौनी जनपद ललितपुर
- शमीम अहमद पुत्र मोहम्मद खान उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मास्टर कालोनी कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितपुर
- अरबिन्द सिंह पुत्र ध्यान पाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी कुआ घोसी थाना महरौनी जनपद ललितपुर,
- लखन सेन पुत्र मोहन सेन उम्र करीब 29 वर्ष निवासी मास्टर कालोनी कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर,
- अखलेश राय पुत्र प्रेमनारायन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मास्टर कालोनी कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर
UP Lalitpur Crime News: अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद माल
अभि.गण के कब्जे से एक अदद बण्डल सील सर्व-मोहर जिसमे अलग – अलग चिट बन्दीशुदा क्रमशः मालफड़ 11060/- रू0 व 52 अदद ताश पत्ता (एक अदद ताश गड्डी) व अलग- अलग अभियुक्त वार जामा तलाशी से 09 चिट बन्दी मे कुल 4500/- रू0 (कुल बरामदगी 15560/- रूपये) मय 09 अदद मोबाईल सील सर्व-मोहर अभियुक्त वार अलग अलग चिट बन्दीशुदा माल बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0 का नाम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना महरौनी मय टीम।
महत्वपूर्ण लिंक – Redmi Note 12+ Neno Smartphone
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- बवाल काटने आ रहा Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन, फीचर्स दिल मचला देने वाले
- Realme Narzo 60 Neo: Apple की हवा ढीली कर देने वाला Realme का लग्जरी स्मार्टफोन, कैमरा और बैटरी जबरदस्त, जानिए फीचर्स