up lalitpur news: 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो को पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तार

up lalitpur news: पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कबूतरा डेरा के पास बहद ग्राम छिल्ला से एक अभियुक्त स्वामी प्रसाद लोधी को हिरासत पुलिस में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त देवेन्द्र राजपूत को चकौरा रोड बहद कस्बा बानपुर से हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 20 अदद अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 230/2024 तथा मु0अ0सं0 231/2024 धारा 60(1) EX ACT पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

up lalitpur news: गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1.स्वामी प्रसाद लोधी पुत्र मलखान लोधी उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम पठला खेरा थाना टीकमगढ जिला टीकमगढ (म0प्र0).
2.देवेन्द्र राजपूत पुत्र कल्लू राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बुडकी खेडा थाना टीकमगढ जनपद टीकमढ़.

up lalitpur news: अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण

स्वामी प्रसाद लोधी उपरोक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 20 अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
देवेन्द्र राजपूत उपरोक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया 20 अदद अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. सियाराम वर्मा थानाध्यक्ष थाना बानपुर
2. उ0नि0 विकास कुमार थाना बानपुर
3. उ0नि0 सर्वेश सिंह थाना बानपुर
4. हे0का0 मोहम्मद राशिद थाना बानपुर
5. का0 अरविन्द कुमार थाना बानपुर
6. कां0 मनीष कुमार थाना बानपुर

महत्वपूर्ण लिंक – Redmi 12 Specs 5G

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime