UP News Update: कहते हैं कि अगर हमारे अंदर किसी कार्य को करने की जुनूनी लगन है, तो दुनियां में ऐसी कोई चीज नहीं है, जो एक लगनशील और मेहनती व्यक्ति हासिल नहीं कर सकता। बस केवल हमारे अंदर एक सच्चाई भरी किसी कार्य को करने की लगन होनी चाहिये। किसी कार्य पर पूर्ण सफलता हासिल करने के लिए उसमें पूरी मन लगाकर ताकत झोंक देना ही सफलता का सितारा चमकने जैसा होता है। कवि रहीम जी की वह दो लाइनें बहुत ही प्रेरणादायक हैं, जिन्हें व्यक्ति अच्छे से एक बार समझ सके।
वह लाइनें हैं कि करत-करत अभ्यास, जड़ मत होत सुजान। रसरी आवत- जात के, सिल पर परत निशान।। यानि इस पूरी लाइनों का अर्थ इस प्रकार है कि जिस प्रकार बार-बार रस्सी के आने जाने से कठोर पत्थर पर भी निशान पड़ जाते हैं, उसी प्रकार बार-बार अभ्यास करने पर मूर्ख व्यक्ति भी एक दिन कुशलता प्राप्त कर लेता है। कुछ ऐसा ही एक सिपाही ने किया, जिनकी लगन वाली मेहनत से वह सिपाही से तहसीलदार के पद पर चयन हुये। जज्बा जुनून का, झांसी पुलिस विभाग में तैनात सिपाही का तहसीलदार के पद पर हुआ चयन।
UP News Update: सिपाही ने अपनी मेहनत के बल पर यूपीएससी में 21वीं रैंक हासिल की
जानकारी के मुताबिक बता दें कि झांसी पुलिस विभाग में तैनात सिपाही अनिल चौधरी ने एक युवाओं के लिए प्रेरणात्मक मिशाल दी है। उनका तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। उन्होंने यूपीएससी में 21वीं रैंक हासिल की है। सिपाही मूल निवासी आगरा के हैं। उन्होंने लगनशील रहते हुये अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यह भी बता दें कि अनिल चौधरी उत्तर प्रदेश पुलिस में 2016 के बैच के सिपाही हैं वह झांसी में तैनात हैं। सिपाही ने अपनी मेहनत और लगन से एक बड़े पद की नौकरी हासिल की है। यह उनके द्वारा किया गया एक प्रेरणात्मक वाक्या है।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Sahara India Pariwar: सहारा निवेशकों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेगा डूबा पैसा, सरकार की प्रक्रिया में बनी बात
- Sariya Cement ka Rate: सरिया सीमेंट के रेट में अब-तक की सबसे बड़ी गिरावट, इतने रूपये सस्ता हुआ सरिया सीमेंट, ये हुये ताजा रेट
- Ration Card: फर्जी राशन कार्डधारकों की बड़ी मुश्किलें, सरकार अभियान चलाकर करेगी छटनी, ये होंगे पात्र और ये होंगे अपात्र
- Gold Silver Price: दिवाली से पहले सोने में रिकार्डतोड़ गिरावट, इतने रूपये में खरीदें एक तोला सोना
- Milk Price Hike: जोर का झटका! अमूल दूध के अलावा इन कंपनियों ने भी बढ़ाए दूध के रेट, इतने रूपये बढ़ गये रेट