UP News: उत्तर प्रदेश उत्तम प्रगति की ओर बढ़ रहा है। यूपी की योगी सरकार नित नये विकास कार्य में लगी हुई है। खास खबर यह निकलकर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नये बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। बता दे कि 8 वर्ष बाद झांसी के कोछाभॉंवर में 7 एकड़ जमीन में भव्य नये बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
झांसी में बन रहे इस बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। रोडवेज ने इस बार नगर निगम से जमीन किराए पर लेने का फैसला किया है। सबसे अच्छी खुशखबरी यह है कि बस स्टैंड बनाने की फाइल लगभग 8 वर्ष बार फिर से खुली है। रोडवेज ने भी झांसी के कोछाभांवर में 7 एकड़ जमीन पर मोहर भी लगा दी है। रोडवेज ने लीज डीड मुख्यालय को भेजा है। यहां से स्वीकृति मिलते ही पीपीपी मॉडल पर बस स्टैंड बनाया जाएगा।
UP News: अभी झांसी-कानुपर रोड पर है नगर निगम का बस स्टैंड
आपको बता दे कि वर्तमान समय में अभी जो झांसी में बस स्टैंड है वह झांसी-कानपुर रोड़ पर नगर निगम का है। यह बस स्टैंड काफी पुराना है और शहर में इस बस स्टैंड के होने के कारण इस रोड़ पर काफी ट्रेफिक जाम भी लगता है। जिस कारण से आने वाले समय में नगर निगम से बस स्टैंड हटाकर इसे बड़ी जगह स्थापित किया जा रहा है। अभी इस बस स्टैंड से रोडवेज और निजी बसें ही चलती हैं। कोछाभांवर में बस स्टैंड बनाने का लगभग 10 वर्ष पहले निर्णय लिया गया था।
UP News: नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
झांसी के कोछाभांवर में जो नया बस स्टैंड बनने जा रहा है वह पूर्ण रूप से पीपीपी मॉडल पर आधारित बनेगा। यहां पर सम्पूर्ण तरह की सुविधाएं होगी। पीने के लिए आरओ वॉटर, यात्री प्रतीक्षालय, सार्वजनिक टॉयलेट, शेड, बेंच आदि लग्जरी सुविधाएं इस बस स्टैंड पर होंगी। यह भी स्पष्ट है कि इस बस स्टैंड से राज्य के चारों तरह से बसें भी चलेगी। रोडवेज बसें इस बस स्टैंड से चलेंगी जबकि प्राइवेज बसें पुराने ही बस स्टैंड से चलेंगी। इस बस स्टैंड के निर्माण के लिए रोडवेज मुख्यालय ने वादा किया था कि लगभग पांच करोड़ रूपए देंगे लेकिन बाद में नगर निगम से जमीन देने की डील कैंसिल हो गई थी, जिससे धन वापस चला गया।
इन्हें भी देखे –
- Monalisa Viral Video: फैमस गाना “एक राधा..एक मीरा” पर मोनालिसा ने किया शानदार परफॉर्म, देखकर सब हुए दीवाने
- PM Awas Yojana Gramin Survey: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे फॉर्म आवेदन हुए शुरू, ऐसे भरें फटाफट