UP Shikshak Sangh News: ललितपुर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) ब्लॉक इकाई बार के अध्यक्ष ब्रजेश चौरसिया, मंत्री जितेंद्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों के चयन वेतनमान से संबंधित एवं अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर
ज्ञापन बीईओ बार शैलजा व्यास को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए उनके निस्तारण की मांग की।ज्ञापन सौंपते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि ब्लॉक बार के परिषदीय विद्यालयों में पदस्थ जिन शिक्षकों ने 31 दिसम्बर 2024 को दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है उनका चयन वेतनमान ऑनलाइन प्रक्रिया बाधित होने के कारण अभी तक लंबित है।
उन्हें इसका लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।उन्होंने संगठन के माध्यम से मांग की है कि अध्यापकों की पत्रावलियां बीआरसी कार्यालय बार से आफलाइन आधार पर पूर्ण कराते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित की जाए जिससे अध्यापकों को चयन वेतनमान का लाभ मिल सके।ब्लॉक मंत्री जितेंद्र जैन ने कहा कि विद्यालयों में एमडीएम के खाद्यान्न की कमी हमेशा बनी रहती है।
खाद्यान्न विभाग को सूचना देकर खाद्यान्न की कमी को दूर किया जाए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश चौरसिया, मंत्री जितेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष मुकेशबाबू नरवरिया, जिला संगठन मंत्री अरविंद सिंह राजपूत, संजय कुशवाहा, मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र जैन, दीपक सिंघई, संतोष वर्मा, अरविंद सिंह चौहान, उदयभान सिंह, रमाकांत चौरसिया, महेंद्र राजपूत, महेश निरंजन मौजूद रहे।
UP Shikshak Sangh News: क़्या बोले शिक्षक
चयन वेतनमान के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही शिक्षकों की पत्रावलियों को पूर्ण कराकर बीएसए कार्यालय भेज दिया जायेगा – सुश्री शैलजा व्यास बीईओ बार
प्रदेश के अन्य जनपदों की भांति जनपद ललितपुर में आफलाइन पत्रावली के आधार पर चयन वेतनमान की पत्रावली को ब्लॉक मुख्यालय से संस्तुति करके जिला मुख्यालय भेजा जाए जिससे शिक्षक,शिक्षिकाओं को चयन वेतनमान का लाभ मिल सके – ब्रजेश चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बार
दिसंबर 2024 में पदोन्नति के दस वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को छह माह बीत जाने के बाद भी चयन वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया। चयन वेतनमान की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाए – जितेंद्र जैन ब्लॉक मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बार
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Lalitpur News: अपराधियों की अब खैर नहीं! बानपुर पुलिस ने तीन वारंटी किए गिरफ्तार
- UP free ration: बड़ी खबर! यूपी में फ्री राशन वितरण की तारीख तय, जानिए नई लिस्ट में कौन बाहर

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।