ललितपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0, प्रयागराज की विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2021 की 18-09-2021 से 06-10-2021 के मध्य आयोजित अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर सभी अंक रहित प्रोन्नत छात्रों की सुविधा के लिए उन्हें एक बार पुनः वर्ष 2022 की परीक्षा में निःशुल्क बैठने का अवसर दिया है, और उनके उत्तीर्ण होने का अंकपत्र सहप्रमाण पत्र वर्ष 2021 का ही प्रदान किया जायेगा। इसके लिए इस विद्यालय के सभी पात्र छात्र 20-11-2021 तक कक्षा 12 की इण्टरनेट की मार्कशीट, कक्षा 10 उत्तीर्ण की मार्कशीट, आधार कार्ड की फोटोकोपी व अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ विद्यालय समय में आकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
