ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन के नेतृत्व में अमर पैलेस गार्डन में विशाल वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि वर्चुअल रैली कैसे की जाती है ये सपा वालों को आकर हमसे सीखना चाहिए। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर वर्चुअल संबोधन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले बजट में फर्टिलाइजर की सब्सिडी 80 हजार करोड़ रुपये से भी कम रखी गई थी, लेकिन कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतों में, सप्लाई चेन में गड़बड़ होने के कारण बहुत बड़ा उछाल आया। अब जहां हमने करीब 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, हमें 60 हजार करोड़ रुपये और लगाने पड़े। किसान पर बोझ न पड़े इसलिए सरकार ने इस बढ़ी हुई कीमत को वहन किया। इस बजट में इस सब्सिडी को 79 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ रुपये किया गया है। आज के अखबारों में Central Bank Digital Currency की भी काफी चर्चा है। इससे डिजिटल इकॉनॉमी को बहुत बल मिलेगा। ये डिजिटल रुपया अभी जो हमारी फिजिकल करेंसी है उसका ही डिजिटल स्वरूप होगा और इसे आरबीआई द्वारा कन्ट्रोल किया जाएगा। इसको फिजिकल करेंसी से एक्सचेंज किया जा सकेगा। आज सस्ता और तेज इंटरनेट भारत की पहचान बन चुका है। बहुत जल्द सभी गांव तक ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी पूरी होगी। 5 जी सर्विस भारत में ease of living ease of doing business को एक अलग ही आयाम देने वाली है। अब पोस्ट ऑफिस के खातों में भी बैंकों की तरह ही मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम और ऑनलाइन फंड ट्रांस्फर की सुविधा मिल पाएगी। अभी देश में डेढ़ लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस हैं, जिसमें से अधिकतर गांवों में हैं। मोदी जी उद्घोषणाओं के दौरान सभागार कार्यकर्ताओं की करतल ध्वनि से लगातार गुंजयमान बना रहा। कार्यक्रम में सभी को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित ख्याल रखा गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, विधानसभा प्रभारी एवं महिला आयोग की सदस्य कंचन जायसवाल, प्रवासी सुरेन्द्र शर्मा, नीरज जैन मनौरया, बबीता मिश्रा, विधानसभा संयोजक अशोक गोस्वामी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, निर्वतमान जिलाध्यक्ष एड. जगदीश सिंह लोधी, पूर्व जिलाध्यक्षगण प्रदीप चौबे, हरिराम निरंजन, ओमप्रकाश गोस्वामी, अनिल अंचल, गंधर्व सिंह लोधी, धर्मेंद्र गोस्वामी, डॉ0 दीपक चौबे, अजय पटैरिया, गौरव गौतम, कॉपरेटिव बैंक उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा, महामंत्रीगण बंशीधर श्रीवास, बब्बू राजा, महेश श्रीवास्तव, बलराम लोधी, उपाध्यक्षगण हरीशचन्द्र रावत, धर्मेश द्विवेदी, जिला मंत्री गौरव चौधरी, डॉ राजकुमार विश्वकर्मा, रमेश कुशवाहा नझाई, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु श्रीवास्तव, जिला मीडिया सह संयोजकगण सम्राट राजा एड, ध्रुव राजा, रामेश्वर सड़ेया, सन्दीप बुंदेला, अवतार लोधी, सांसद कार्यालय प्रभारी एड दिनेश गोस्वामी, मोर्चा जिलाध्यक्षगण नीतेश संज्ञा, सुरेन्द्र रजक करमरा, नासिर मंसूरी, सुरेश टोंटे, लक्ष्मी रावत, रुचिका बुंदेला, अजय जैन साइकिल, जिला पंचायत सदस्यगण एड सुरेन्द्र रजक, रामू कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, राजेश लिटौरिया, मण्डल अध्यक्षगण हरपाल सिसौदिया, श्यामबिहारी कौशिक, अमरेश लोधी, मुलायम राजपूत, पार्षदगण अनुराग जैन शैलू, लवली शर्मा, केके पंथ, बद्री पाठक, भरत पुरोहित, प्रकाश कुशवाहा, आईटी सेल संयोजक मनोज जैन पंचम, सोशल मीडिया सेल संयोजक विक्रांत रावत, चंद्रप्रताप बुंदेला देलवारा, दीपक पाराशर, रवि साहू, नगर मीडिया प्रभारी गोल्डी राजपूत, दीपक वैद्य, समित समैया, संजय रसिया, इरशाद मंसूरी, बसीम राजा, वरुण कालरा, रामजी किलेदार, मनीष जैन बजाज, रोहन रावत, दीपक सिंघई बॉबी, अमित भाग्यशील, हरीश राजपूत, प्रदीप राठौर, सिद्धांत राठौर, अभिषेक सोनी,अंकित साहू, गोविंद नारायण रावत, अशोक कौशिक, उमाशंकर चौबे, संतोष नायक, नितिन पंथ, अवधेश शर्मा शौर्य, अर्चना राजपूत, रामरति रैकवार, जयंती रैकवार, रूपेश साहू, अशोक कुमार अहिरवार, सत्यनारायण पाराशर, हरिओम निरंजन, भगवत दयाल सिंधी, दिनेश मिश्रा, नदीम अहमद, अरविंद सिंह नरवरिया, हाकिम सिंह लोधी, गजेन्द्र लोधी, रामबाबू राजपूत, जितेंद्र जैन, नीरज जैन गौना, मज्जू सोनी, राहुल मोदी, रविंद्र सिंह बुंदेला, अनूप कुमार जैन, पुष्पेंद्र सिंह नरवरिया, इंद्रेश तिवारी रूद्र, वैभव गुप्ता, मयंक साहू, सुधांशु शर्मा, संजय गोस्वामी, अनूप मालवीय, कोशभब शिव नायक, राहुल चौबे, अनुज गदयाना, विशाल रावत, गब्बर अहिरबार, अनिल जैन बाबा, अनिल कुशवाहा, शंकर चंदेल, मोनू कुशवाहा, संदीप चौबे, अंकित साहू, भरत चौहान, मंजू राजा, ज्योति मिश्रा, मधु पाठक, मांडवी व्यास, निशा कंचन, मोहिनी राय, रितु समाधिया, ओमवती राजपूत, हीरादेवी, राम देवी, प्रभा चौरसिया, अरविंद कुमार, बृजमोहन संज्ञा, हेमलता झा, राजीव राय, राजकुमारी बुंदेला, देवेंद्र सिंह बरोदिया, आशीष हुण्डित, हरेन्द्र बुंदेला, प्रशुक जैन नायक, कृष्णपाल सिंह बुंदेला, राजू राजपूत, संतोष शर्मा, हरि सिंह बुंदेला, सुदामा प्रसाद दुबे बांसी, मोहन पाठक, मनप्रीत सरदार, नितेश सिंह, अशोक कुशवाहा, संजीव शौर्य, अभिनव जैन, राजीव साहू, पवन जैन शिवजी, भगत सिंह, राजेश डोडवानी, तेजस्व श्रीवास्तव, रवि ठाकुर, स्वाति जैन, संदीप कुशवाहा, राम कुमार नामदेव, अशोक रामनगर, ओमप्रकाश रामनगर, दिनेश कुशवाहा,भजन प्रताप राजपूत, राकेश पंत, रोहित पन्थ, भगवान दास साहू, बालकिशन राजपूत, प्रकाश चंद लोधी, किंजल हुण्डित, मोहम्मद इरशाद मंसूरी, समित समैया, राजीव नायक, महेंद्र सिंह तोमर, मंगेशराम नायक, महिपाल सिंह, पुष्पेंद्र जैन, हेमंत परमार, राम जी नायक, कृष्णकांत, के के साहू, किशन निरंजन, कोमल साहू, अभिनंदन जैन, जगदीश सिंह राजपूत, सविता, प्रभा साहू, अनुराधा राजपूत, पूजा लोधी, नितिन ग्वाला, सविता सेन, सुमित, सुनीता, शिशुपाल सिंह बरोदा बिजलोंन, धर्मेंद्र सिंह जखौरा, महेंद्र सिंह लोधी, नीलम सिंह लोधी, गोविंद लोधी देवरान, शीतल राजपूत, पुरुषोत्तम कुशवाहा, कन्हैया कुशवाहा, कृष्ण पाल सिंह लोधी, अखंड प्रताप बुंदेला, रामपाल सिंह लोधी, आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।