Vivo V70 FE की बैटरी डिटेल्स आईं सामने, 7,000mAh पावर के साथ होगा लॉन्च

Vivo V70 FE: स्मार्टफोन मार्केट की जानी-मानी कंपनी Vivo जल्द ही अपनी नई Vivo V70 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। यह सीरीज पिछले साल आई Vivo V60 सीरीज की जगह लेगी। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के एक मॉडल Vivo V70 FE को लेकर अहम जानकारी सामने आई है, जिससे इसके फीचर्स और बैटरी को लेकर बड़ा संकेत मिलता है।

Vivo का एक नया स्मार्टफोन यूरोपियन प्रोडक्ट रजिस्ट्री फॉर एनर्जी लेबलिंग (EPREL) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह डिवाइस मॉडल नंबर Vivo V2550 के साथ सामने आया है, जिसे Vivo V70 FE माना जा रहा है। इस लिस्टिंग से फोन की बैटरी और चार्जिंग से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई हैं।

दमदार बैटरी के साथ आ सकता है Vivo V70 FE

EPREL लिस्टिंग के अनुसार, Vivo V70 FE में 6,870mAh की रेटेड बैटरी दी जा सकती है, जिसे मार्केट में 7,000mAh बैटरी के तौर पर पेश किया जा सकता है। फोन की बैटरी 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दावा किया गया है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज में 67 घंटे से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम हो सकती है।

Vivo की इस अपकमिंग सीरीज को लेकर यह भी जानकारी सामने आई है कि कंपनी इसमें 5 साल तक अपडेट सपोर्ट दे सकती है। इससे यह साफ है कि Vivo यूजर्स को लंबे समय तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट्स का फायदा मिल सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V70 सीरीज में कुल चार स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनमें शामिल हो सकते हैं –

  • Vivo V70

  • Vivo V70 FE

  • Vivo V70 Elite 5G

  • Vivo V70 Lite 5G

इससे पहले EPREL प्लेटफॉर्म पर Vivo V70 (Model No. V2538) को भी लिस्ट किया जा चुका है।

Vivo V60 के फीचर्स से मिल सकता है अंदाजा

पिछले साल कंपनी ने भारत में Vivo V60 को अगस्त महीने में लॉन्च किया था। इस फोन में 6.77 इंच का 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया था, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, Android 15 आधारित Funtouch OS और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। कैमरा यूनिट में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल था। वहीं फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया था।

बैटरी और AI फीचर्स पर Vivo का फोकस

Vivo V60 में 6500mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग दी गई थी। इसके साथ ही कंपनी ने AI से जुड़े कई स्मार्ट फीचर्स भी पेश किए थे। वहीं Vivo V60 Lite 5G में MediaTek Dimensity 7360 Turbo प्रोसेसर देखने को मिला था। नई V70 सीरीज में कंपनी पहले से ज्यादा बड़ी बैटरी, बेहतर चार्जिंग, लंबे अपडेट सपोर्ट और प्रीमियम डिजाइन पर फोकस कर सकती है। Vivo V70 FE की बैटरी डिटेल्स से यह साफ है कि यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में बड़ा गेम-चेंजर बन सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group  Click Here
Telegram Group  Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime